रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सोमवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा हुआ। आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) पारी का आखिरी ओवर करने आए, लेकिन उन्हें बीच ओवर से ही हटा दिया गया।
ऐसा इसलिए क्योंकि हर्षल पटेल ने ओवर में दो गेंदें कमर के ऊपर की फुलटॉस डाली। पटेल की ये दोनों गेंदें अंपायर ने नो बॉल करार दी। हर्षल पटेल ने पहली गेंद डाली, जिस पर रविंद्र जडेजा ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। फिर हर्षल पटे ने दूसरी गेंद बीमर डाली। यह गेंद कमर के ऊपर स्पष्ट नजर आई। मोइन अली ने लेग साइड में शॉट खेलकर सिंगल लिया। अंपायर ने नो बॉल दी, लेकिन आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने रिव्यु लेकर चौंका दिया। रिव्यु में दिखा कि गेंद कमर की सीमा के ऊपर थी और इसे नो बॉल करार दिया गया। सीएसके को फ्री हिट मिली।
हर्षल पटेल का सामना करने के लिए जडेजा तैयार थे और फ्री हिट का पूरा फायदा उठाना चाहते थे। मगर हर्षल पटेल ने लेग स्टंप पर धीमी गति की गेंद डाली, जिस पर जडेजा बल्ला नहीं अड़ा सके। गेंद उनके पैड पर लगकर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में गई और बल्लेबाजों ने एक रन लिया।
हर्षल पटेल ने ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली, जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया। इसके बाद हर्षल पटेल ने एक और बीमर डाली। इस बार अंपायर ने नो बॉल नहीं दी, लेकिन सीएसके ने रिव्यु लिया। तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद मोइन अली की कमर के ऊपर फुलटॉस थी। इसे नो बॉल दिया गया और सीएसके को दूसरी फ्री हिट मिली।
हर्षल पटेल को ओवर में दो बीमर डालने के लिए गेंदबाजी से हटाया गया। ग्लेन मैक्सवेल उनका ओवर पूरा करने आए। मैक्सवेल की पहली ही गेंद पर जडेजा ने लांग ऑन के ऊपर से लंबा छक्का लगाया। फिर मैक्सवेल ने वाइड गेंद डाली। अगली गेंद पर मैक्सवेल ने रविंद्र जडेजा को एस प्रभुदेसाई के हाथों कैच आउट कराया। जडेजा के आउट होने के बाद एमएस धोनी क्रीज पर आए। उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर मोइन अली ने सिंगल लिया। इस तरह यह ओवर 10 गेंदों के बाद जाकर पूरा हुआ।