IPL 2023 में अभी तक सबसे रोमांचक मैच कल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे रोमांचक जीत केकेआर को दिलवाई। रिंकू सिंह के बल्ले ने आखिरी 7 गेंदों पर आग उगली लेकिन उसी बल्ले की दिलचस्प कहानी टीम के कप्तान नितीश राणा ने बताई है।
कोलकाता टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें नितीश राणा से पूछा गया कि कौन सी बैट है ये? नितीश राणा ने जवाब देते हुए कहा कि, 'यह मेरा मैच बैट था। पहले दो मैच मैं इसी बल्ले से खेला था। पूरा टी20 सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी इसी बल्ले से खेला हूँ और पिछले आईपीएल सीजन के आखिरी 4-5 मुकाबले भी इसी बल्ले से खेला था। लेकिन आज मैंने बल्ला बदला। रिंकू मुझसे यह बल्ला मांग रहा था लेकिन मैं उसे यह बल्ला नहीं देना चाहता था। लेकिन अन्दर से कोई लेकर आया इस बल्ले को और रिंकू इसी से खेला। क्योंकि इस बल्ले का पिक अप बहुत अच्छा है और हल्का है। और अब यह बल्ला रिंकू का है मेरा नहीं है।'
नितीश राणा ने मैच के बाद की रिंकू सिंह की तारीफ
मैच खत्म होने के बाद कप्तान नितीश राणा ने कहा कि, 'हमें भरोसा था क्योंकि रिंकू सिंह ने इस तरह की पारी पिछले साल भी खेली थी लेकिन टीम को जीत नहीं मिली थी। जब उन्होंने दूसरा छक्का लगाया तो हमें और भी भरोसा हो गया था। आप इस तरह से 100 में से केवल 1 बार ही ऐसी जीत हासिल कर पाते हैं। यह नतीजा केवल रिंकू सिंह की शानदार पारी की बदौलत हमें मिला है। लोग मुझसे पूछते हैं कि रिंकू सिंह कभी बड़ा किरदार अदा नहीं करते। यदि यह उनका दूसरा रोल है तो सोचिये अपने पहले रोल में वह क्या कर सकते हैं। मेरे पास रिंकू सिंह की इस पारी को बयान करने के शब्द नहीं है।'