IPL में धमाल मचाने के बाद छुट्टियों पर रिंकू सिंह, पूल में सिक्स पैक एब्स दिखाते आये नजर

Neeraj
Photo Courtesy: Rinku Singh Instagram
Photo Courtesy: Rinku Singh Instagram

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए आईपीएल (IPL 2023) किसी शानदार सपने से कम नहीं रहा। इससे पहले भी वह इस लीग का हिस्सा काफी समय से बने हुए थे लेकिन बहुत कम ही लोग उनका नाम जानते थे। इस सीजन रिंकू ने कमाल ही कर दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ तो मैच की आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के मारकर उन्होंने अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी और सभी टीमों के बीच अपनी दहशत कायम कर दी थी। लीग के बाद अब रिंकू सिंह छुट्टियां मनाने निकल गए हैं।

आईपीएल के बाद अभी कोई भी घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेला जाना है, ऐसे में रिंकू इस खाली समय का सही उपयोग करते हुए मालदीव छुट्टियां मनाने पहुंच गए हैं। वहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जो कि तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरें में रिंकू पूल के किनारे और बीच में खड़े होकर फोटोशूट करवाते दिखाई दे रहे हैं। रिंकू सिंह ने तस्वीरों में अपने सिक्स पैक एब्स दिखाए। फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

रिंकू सिंह ने पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

सावधान: आगे व्यसनी सामग्री।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के इस पोस्ट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली रही हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, वह कड़ी मेहनत के बाद अपनी सफलता का आनंद ले रहे हैं।

बता दें कि 16वें सीजन में रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 की लाजवाब औसत और 149.53 की औसत से 474 रन बनाये, जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां शामिल रही। गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में रिंकू सिंह यूपी के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही भारतीय टी20 टीम में जगह मिल सकती है। केकेआर के लिए टूर्नामेंट उन्होंने फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment