गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के जड़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हैरान करने वाली जीत दिला दी। कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकरार थी। पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी और फिर उन्होंने एक के बाद एक लगातार 5 छक्के यश दयाल की गेंदों पर लगाये और कोलकाता को एक बेहतरीन मैच जितवा दिया। रिंकू सिंह की यह पारी हर एक क्रिकेट फैन सदियों तक याद रखेगा। और उन्होंने इस तूफानी पारी के बाद बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नितीश राणा का जिक्र किया है।
रिंकू सिंह ने मैच खत्म होने के बाद अपनी इस मैच जिताऊ पारी को लेकर कहा कि, 'मुझे भरोसा था कि मैं यह कर सकता हूँ। नितीश राणा भाई ने मुझ पर विश्वास जताया था और कहा था कि अंत तक बल्लेबाजी करना और उसके बाद देखेंगे कि क्या होता है। मैं छक्के लगाने को देख रहा था जभी उमेश (भाई) यादव ने मुझसे कहा कि कुछ ज्यादा मत सोचना बस गेंद को खेलने के लिए देखो। इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था, बस गेंद आने पर अपने शॉट खेल रहा था। गेंद मेरे बल्ले पर अच्छे से आई और मुझे भरोसा हुआ जिसका नतीजा मैदान पर देखने को मिला।
मैच के अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिल जीत लिए। कोलकाता को आखिरी ओवर की 5 गेंदों पर 28 रन बनाने थे। इसी दौरान रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और यश दयाल की गेंदबाजी के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़ अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में उन्होंने सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है। इसके अलावा एक ओवर में 5 छक्के लगाने वालों की लिस्ट में उन्होंने अपना नाम दर्ज करवा लिया है।