भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और आईपीएल (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सभी फैंस और क्रिकेटर अपनी शुभकामनाएं उन्हें सोशल मीडिया के जरिये भेज रहे हैं। वहीं, हैदराबाद में मौजूद रोहित शर्मा के फैंस ने उनके लिए एक खास काम किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल, रोहित के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए फैंस ने हैदराबाद में उनका एक 60 फीट ऊँचा कटआउट लगाया है, जिसकी तैयारियां उन्होंने कई दिन पहले से शुरू कर दी थी। क्रिकेटर्स के लिए इस तरह की चीजें कभी कभार देखने को मिलती हैं। अब तक इतिहास में किसी भी क्रिकेटर का इतना बड़ा कटआउट नहीं बनाया गया है। इस तरह रोहित शर्मा का 60 फीट लंबा कटआउट किसी क्रिकेटर का अब तक का सबसे लंबा कटआउट है।रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा का ये कटआउट हैदराबाद के RTC X Roads पर लगाया गया है। फैंस ने रोहित के 36वें जन्मदिन को एक मेगा इवेंट के जश्न के रूप में मनाया है। कटआउट रिविल करने के बाद केक काटकर रोहित का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। इसके बाद डीजे पर फैंस झूमते नजर आये।आप भी देखें यह वीडियो:CricketMAN2@ImTanujSinghRohit Sharma's fans celebrating the birthday of their Hero and Idol in Hyderabad.What a beautiful video!#HappyBirthdayRohit1398340Rohit Sharma's fans celebrating the birthday of their Hero and Idol in Hyderabad.What a beautiful video!#HappyBirthdayRohit https://t.co/MCCBzbEClMMumbai Indians@mipaltanPuttinaroju spesal A feet cut-out of Hitman in Hyderabad 📸: @mitelugufc #OneFamily #Hitman10 #HappyBirthdayRohit #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians @ImRo4581151777Puttinaroju spesal 💙A 6️⃣0️⃣ feet cut-out of Hitman in Hyderabad 😍📸: @mitelugufc #OneFamily #Hitman10 #HappyBirthdayRohit #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians @ImRo45 https://t.co/B1DMcy6mrIगौरतलब है कि मौजूदा समय में रोहित शर्मा आईपीएल के 16वें चरण में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं। टूर्नामेंट में आज उनकी टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। दोनों टीमें मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।IPL 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शनइस सीजन में हिटमैन के प्रदर्शन की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक खेले सात मैचों में 25.86 की औसत और 135.07 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। हालाँकि, फैंस को उम्मीद है कि रोहित टूर्नामेंट में आगे जरूर बड़ी पारियां खेलने में सफल होंगे।