IPL 2023 : रोहित शर्मा ने सीएसके के हाथों मुंबई इंडियंस की हार के लिए इन पर जमकर निकाला गुस्‍सा

रोहित शर्मा सीएसके के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए
रोहित शर्मा सीएसके के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को शनिवार को आईपीएल (IPL 2023) के एल क्‍लासिको मैच में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सभी आईडिया एमएस धोनी (MS Dhoni) के सामने फेल निकले। मुंबई इंडियंस को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के हाथों 14 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

Ad

मुंबई इंडिंयस की हार के लिए कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदार ठहराया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि क्‍या गलत गया? कप्‍तान ने जवाब दिया, 'हर जगह गलती हुई शायद। हमारे बल्‍लेबाजों ने पर्याप्‍त रन नहीं बनाए। बल्‍लेबाजी ईकाई के रूप में हमारा खराब दिन रहा।'

बता दें कि चेपॉक स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

पता हो कि रोहित शर्मा ने बड़ा दांव खेलते हुए कैमरन ग्रीन से ओपनिंग कराई और खुद नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करने आए। इस प्रयोग के बारे में बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'तिलक वर्मा को खोने के बाद बस महसूस किया कि क्‍या सही रहेगा। लगा कि हमें मिडिल ओवर्स में भारतीय बल्‍लेबाजों की जरुरत रहेगी, लेकिन हमने पावरप्‍ले में ही तीन विकेट गंवा दिए।'

रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों को भी फटकार लगाई। उन्‍होंने पीयूष चावला की तारीफ की और कहा कि अन्‍य गेंदबाजों को लय में लौटने की जरुरत है। मुंबई इंडियंस के कप्‍तान ने कहा, 'पीयूष चावला अच्‍छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अन्‍य गेंदबाजों को उनका साथ देते हुए लय में लौटने की जरुरत है। यही हमें उम्‍मीद है। यह टीम गेम है। मगर हमने काफी चीजें सीखी और इसका आगे उपयोग करेंगे।'

मुंबई इंडियंस को अपने अगले दो मैच घरेलू जमीन पर खेलने हैं। इस बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'इस बार ऐसा लग नहीं रहा है कि कोई होम एडवांटेज है। हमें अच्‍छी क्रिकेट खेलने की जरुरत है। अगले दो मैच होम ग्राउंड पर हैं, जो कि महत्‍वपूर्ण हैं। हमें वापसी करने के लिए बेहतर प्रदर्शन की जरुरत है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications