बीते रविवार (30 अप्रैल) को टीम इंडिया (Indian Cricket Team) और आईपीएल (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर तमाम फैंस और क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें अपनी शुभकमनाएं भेजीं। इस बीच रोहित शर्मा की बेटी समायरा शर्मा ने अपने पापा के जन्मदिन पर एक खास पोस्टर बनाया, जिसका वीडियो रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।रोहित की पत्नी रितिका द्वारा साझा किये इस वीडियो में समायरा अपने पापा के जन्मदिन के मौके पर अपने हाथों से एक कार्डबोर्ड बनाती नजर आ रहे हैं। समायरा स्टीकर्स और रंगों की मदद से एक खाली पेपर शीट को सजा रही हैं, जिसमें रितिका भी उनकी मदद करती दिखाई दे रही हैं। इस पोस्टर में समायरा ने 'हैप्पी बर्थडे डेडा' लिखा है। समायरा यही पोस्टर लेकर वानखेड़े स्टेडियम में अपने पापा और उनकी टीम को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेले मैच में चीयर करने पहुंची थी।वीडियो को शेयर करते हुए रितिका सजदेह ने कैप्शन में लिखा,डेडा के जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और समायरा का पापा के प्रति यह प्यार देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। वहीं फैंस कमेंट के जरिये अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, यह बहुत प्यारा है।वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेटों से करारी शिकस्त दी। हालाँकि, RR के विरुद्ध रोहित का बल्ला शांत रहा और वो सिर्फ 3 ही रन बना पाए। इस जीत की मदद से मुंबई की टीम अब अंक तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट में MI अब अपना नौंवा मैच शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें 3 मई को मोहाली के मैदान पर आमने-सामने होंगी।