मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल (IPL 2023) में डेब्यू किये 15 साल का समय हो गया है। बीते दिन 20 अप्रैल को उन्होंने आईपीएल में अपने 15 साल पूरे किये। 15 अप्रैल 2008 में रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स के लिए अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेला था। हालांकि रोहित शर्मा अपने पहले आईपीएल मैच में शून्य पर आउट हो गए लेकिन वर्तमान समय में वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। रोहित शर्मा के डेब्यू पर हुए एक खास कार्यक्रम में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रोहित शर्मा के व्यक्तित्व की बात की है।
स्टार स्पोर्ट्स पर रोहित शर्मा के व्यक्तित्व को लेकर हरभजन और पठान से सवाल किया गया, जिसपर भज्जी ने कहा कि, 'उनकी बल्लेबाजी के तो हम सब फैन है और आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम को 5 ट्रॉफी जिताई है लेकिन जितना अच्छा वो इन्सान है, न शायद ही वर्तमान समय में कोई उनसे अच्छा इन्सान क्रिकेट खेल रहा होगा। वह हीरा आदमी है जो अपने पुराने यारों को अभी भी साथ रखता है। सभी बड़ो का सम्मान करता है इसलिए रोहित एक बेहतरीन व्यक्तित्व वाला खिलाड़ी है।'
हरभजन सिंह की इन बातों पर इरफान पठान भी सहमती जताते हुए दिखे और दायें हाथ के दिग्गज स्पिनर ने रोहित शर्मा को लेकर आगे कहा कि, 'इस खिलाड़ी से आप हर बार मिलना चाहोगे। भूल जाइए मैदान पर उन्होंने क्या किया है लेकिन यही रोहित शर्मा की सफलता है। एक इन्सान के जीवन की असली कामयाबी यही है कि आपने दूसरों के प्रति कैसा सम्मान प्रकट किया और कैसे पेश आये हो और इसलिए रोहित शर्मा को भगवान नवाज रहा है। इसलिए लगा रह मेरे चाँद (रोहित शर्मा) और इस बार भी ट्रॉफी मुंबई के नाम रहनी चाहिए।'