मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों टीमों 30 अप्रैल को टूर्नामेंट के 42वें मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मुंबई फ्रेंचाइजी इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक खास ट्रिब्यूट देने की तैयारी में है, क्योंकि रोहित शर्मा लगातार दसवें सीजन में MI की कप्तानी कर रहे हैं और टीम इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगी।
इसके साथ यह मैच एक और वजह से MI फैंस के लिए खास होगा, क्योंकि 30 अप्रैल को रोहित शर्मा अपना 36वां जन्मदिन भी मनाएंगे। इस बात की घोषणा मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए की, जिसमें हिटमैन आईपीएल की पांच ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए MI ने कैप्शन में लिखा,
हिटमैन सिर्फ नाम नहीं है, इमोशन है देश का।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतबल है कि आईपीएल 2013 में रिकी पोंटिंग को हटाकर रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपनी कप्तानी के पहले ही सीजन में टीम को विजेता बनाया था। इसके बाद मुंबई ने हिटमैन की कप्तानी में आईपीएल के चार और टाइटल अपने नाम किये। वर्तमान समय में MI मेगा लीग की सबसे सफल टीम है, जिसका सबसे बड़ा श्रेय रोहित शर्मा को जाता है।
वहीं, मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो वो अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। टूर्नामेंट में खेले सात मैचों में MI सिर्फ तीन मैचों में जीत हासिल कर पाई और अंक तालिका में टीम अभी आठवें स्थान पर काबिज है। आईपीएल का छठा टाइटल जीतने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में शानदार खेल दिखाने की जरूरत है, क्योंकि सभी टीमें अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रही हैं। वहीं, इसमें कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भी एक अहम रोल अदा करेगी।