IPL 2023: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'याद नही कब आखिरी बार जीत देखी थी'

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को एक कांटेदार मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 45 गेंदों में चार छक्के और 6 चौके की मदद से सर्वाधिक 65 रन बनाए। यह जीत मुंबई इंडियंस की इस आईपीएल सीजन पहली जीत थी। अब इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम को अबतक मिली लगातार हार पर प्रतिक्रिया दी है।

मुझे याद नहीं की हम आखिरी बार कब जीतें- रोहित शर्मा

मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा से बात करते हुए कहा कि, 'यह जीत काफी सुखमय है, और यह जीत पिछले सीजन में मिली जीत से जल्दी आ गई।' रोहित ने पिछले सीजन अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर भी बात की और कहा,

सीजन का पहला मुकाबला जीतना बहुत महत्वपूर्ण था। पिछले साल अपने काफी संघर्ष किया। पांच, छह, सात मैच, बल्कि मुझे याद भी नहीं है की हमने 2022 सीजन में अपना पहला मैच कब जीता था।

रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए अपने और तिलक वर्मा की बीच हुई साझदारी के बारे में भी बात कि और कहा,

मैंने तिलक को साझेदारी के दौरान कुछ बातें कही थी। जिसमें मैंने उसे खराब शॉट मारने के लिए मना किया था, क्योंकि उस वक्त टीम को एक अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी। तुमने जिस ओवर में 16 रन मारे वो हमारे लिहाज से काफी महत्वपूर्ण थे। अगर उस ओवर में उतने रन नही आते तो हमारे लिए ये मैच मुस्किल बन जाता, क्योंकि विपक्षी टीम के पास मुस्तफिजुर और नॉर्किया के ओवर बाकी थे।

बता दें कि रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अब मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी और अपनी जीत के लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications