IPL 2023 : मैक्सवेल-डू प्लेसी के धमाकेदार अर्धशतक गए बेकार, धोनी को 'जूनियर मलिंगा' ने दिलाई जीत

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आईपीएल की दो दिग्गज टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के सामने एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) मैदान पर उतरी और मेजबान टीम को आखिरी ओवर में 8 रनों से पटखनी दी है। चेन्नई द्वारा दिया गया 227 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर 218 रन ही बना सकी और मुकाबले को गंवा दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी को शुरूआती दो झटके लगे विराट कोहली 6 रन और महिपाल लोमरोर शून्य पर आउट हुए। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी का मोर्चा संभाला।

दोनों बल्लेबाजों के बीच 126 रनों की धुआंधार साझेदारी हुई इस साझेदारी में मैक्सवेल ने 76 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीँ कप्तान फाफ ने भी 33 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे लेकिन उनकी यह पारी आरसीबी के काम न आ सकी और अंतिम ओवर में चेन्नई के 'जूनियर मलिंगा' यानी मथीसा पथिराना ने स्कोर को डिफेंड कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये।

इससे पहले चेन्नई के की बल्लेबाजी में कॉनवे और दुबे के बीच 80 रनों की तूफानी साझेदारी हुई थी। डेवोन कॉनवे ने 45 गेंदों पर 83 रन बनाये, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर शिवम दुबे का धमाकेदार खेल जारी रहा उन्होंने 27 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें केवल 2 चौके और 5 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। शिवम दुबे ने अपनी इस पारी के दौरान कई छक्के 100 मीटर से भी अधिक के लगाये।

Quick Links

Edited by Rahul