IPL 2023 : 'मैं धोनी की बाइक जरूर चुराना चाहूँगा', भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने दी हैरान करने वाली प्रतिक्रिया

India v England - 5th One Day International
एमएस धोनी CSK का नेतृत्व एक बार फिर से कर रहे हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता न केवल दर्शकों के बीच है, बल्कि मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी भी उनकी काबिलियत के कायल है। एमएस धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहे 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन आईपीएल (IPL 2023) के दौरान उनकी फैन फॉलोइंग फिर से देखने को मिलती है। हाल ही में उनके पुराने दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) से एक सवाल किया गया, जिसमें उनसे पूछा गया कि यदि आपको धोनी से कुछ मांगने, लेने और चोरने के लिए तीन चीज़ों की फरमाइश करनी पड़ें, तो वो क्या होंगी?

Ad

आरपी सिंह ने इस अहम सवाल पर बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है और कहा कि, 'धोनी की काबिलियत और मैच में उनकी पकड़ जैसी खूबी को माँगना चाहूँगा। इसके बाद वह एमएस धोनी की कप्तानी लेना चाहते और टीम इंडिया का नेतृत्व करने का मौका लेना चाहते। अंत में आरपी सिंह ने धोनी से चोरी करने पर कहा कि, 'उनके पास बहुत सी ऐसी चीज़े हैं जिन्हें चुराया जा सकता है लेकिन मैं उनकी सभी बाइक में से एक चुराना चाहूँगा और वो है RX100।'

एमएस धोनी इस आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व एक बार फिर से कर रहे हैं। सीजन की शुरुआत भले ही चेन्नई टीम की हार के साथ हुई हो लेकिन अपने पिछले घरेलू मैच में सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को मात दी थी। इस मैच में एमएस धोनी का जलवा देखने को मिला था जब उन्होंने मैच के अंतिम ओवर में मार्क वुड की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाये थे और चेन्नई के फैन्स को शानदार तोहफा दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। आईपीएल इतिहास की दो सफल टीमें एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएँगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications