IPL 2023: उमरान मलिक की रफ्तार से उड़े RR के बल्लेबाज के होश, 150 के करीब की स्पीड से उखाड़े स्टंप्स

उमरान मलिक की रफ्तार ने उड़ाए देवदत्त पडिक्कल के होश (PC: IPL Twitter)
उमरान मिलक ने 149.2 Km/h की स्पीड से उखाड़े स्टंप्स (PC: IPL Twitter)

आईपीएल (IPL 2023) का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं, इस मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हुए दिखे। उमरान ने राजस्थान के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) के विकेट ऐसे उखाड़े कि उनके होश उड़ गए। वहीं, अब इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उमरान मिलक ने 149.2 Km/h की स्पीड से उखाड़े स्टंप्स

आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस विकेट का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उमरान मलिक की गोली की स्पीड से आती गेंद ने बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल के स्टम्प्स उखाड़ दिए। जिससे पाडिक्कल भी ढंग रहे गए।

दरअसल, यह घटना पहली पारी के 15वें ओवर में हुई। जब उमरान ने ओवर की पहली ही गेंद पर पडीक्कल को सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उमरान की इस गेंद की रफ्तार 149.2 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी। वहीं, इस विकेट के बाद उमरान काफी खुश नजर आए। वहीं, अब उमरान के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी रफ्तार को देख वाहवाही कर रहे हैं।

.@umran_malik_01 doing Umran Malik things! 👍Relive how he picked his first wicket of the #TATAIPL 2023 👇#SRHvRR | @SunRisers https://t.co/QD0MoeW1vF

वहीं, मैच की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान सूंज सैमसन (55) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद की ओर से फजलहक फारूकी और टी नटराजन ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि उमरान मलिक 1 विकेट लेने सफल रहे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment