IPL 2023 : ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक जमाकर तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ GT के खिलाफ चार पारियों में कुल 278 रन बनाए

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के युवा स्‍टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मंगलवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले क्‍वालीफायर में अर्धशतकीय पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। गायकवाड़ ने दूसरे ओवर में जीवनदान मिलने के बाद आकर्षक शॉट्स खेलते हुए 36 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से अर्धशतक जमाया।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने गुजरात के खिलाफ चार पारियों में कुल 278 रन बनाए जबकि कोहली ने गुजरात के खिलाफ तीन पारियों में कुल 232 रन बनाए हैं। यहां गायकवाड़ ने कोहली को पीछे छोड़ दिया।

बहरहाल, ऋतुराज गायकवाड़ ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार चौथा अर्धशतक जमाया। उन्‍होंने मंगलवार को चेपॉक स्‍टेडियम में 44 गेंदों में 7 चौके और एक छक्‍के की मदद से 60 रन बनाए। सीएसके के बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ पहली भिड़ंत में 92 रन की उम्‍दा पारी खेली थी, लेकिन उनकी टीम तब जीत नहीं सकी थी। इससे पहले पिछले संस्‍करण में गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ क्रमश: 73 और 53 रन की पारी खेली थी, लेकिन दोनों ही बार सीएसके जीत नहीं सकी थी।

बहरहाल, मैच की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ (60) और डेवोन कॉनवे (40) की उम्‍दा पारियों की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह सीएसके ने 15 रन से मैच जीतकर आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश किया।

हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच बुधवार को आईपीएल का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इसमें जो टीम विजेता बनेगी, वो दूसरे क्‍वालीफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। दूसरे क्‍वालीफायर में जीतने वाली टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से भिड़ेगी।

Quick Links

Edited by Rahul