आईपीएल ( IPL 2023) की शुरुआत होने में बस 10 दिनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी व स्टाफ मैनेजमेंट आगामी आईपीएल से पहले एकत्रित होना शुरू हो गए है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के भी सभी खिलाड़ी और कोच होने वाली सीजन के लिए अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस दौरान नीदरलैंड्स टीम के मुख्य कोच रायन कुक को सनराइजर्स ने अपनी टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त कर लिया है।
आईपीएल में सनराइजर्स टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी के चलते रायन कुक आगामी दो अंतरराष्ट्रीय दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे। नीदरलैंड्स अगले कुछ दिनों में दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी। रायन कुक के स्थान पर रायन वैन निकर्क को टीम का अंतरिम कोच चुना गया है जो इन दो अंतरराष्ट्रीय दौरों पर नीदरलैंड्स टीम के मुख्य कोच होंगे। आपको बता दें कि हाल ही में समाप्त हुई SA20 लीग में रायन कुक सनराइजर्स ईस्टर्नकेप के फील्डिंग कोच थे और अब वह यही जिम्मेदारी आईपीएल में हैदराबाद टीम के लिए निभाते हुए नजर आयेंगे।
नीदरलैंड्स ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपने पहले अभ्यास मैच में जीत हासिल की है और दोनों टीमों के बीच 21, 23 और 25 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज के तीन मुकाबले आयोजित होंगे। इसके बाद 31 और 2 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैच खेले जायेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम में बदले कोचों के रोल, लारा बने हेड कोच
रायन कुक को हेमंग बदानी के स्थान पर यह जिम्मेदारी मिली है। जबकि बदानी को आगमी आईपीएल में बल्लेबाजी कोच का रोल दिया गया है और पिछले साल बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। हालांकि गेंदबाजी कोच के रूप में डेल स्टेन, स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में मुथैया मुरलीधरन और सहायक कोच के रूप में साइमन हेलमोट ही अपने किरदार में बने रहेंगे।