संजू सैमसन (Sanju Samson) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का रिश्ता अब लगभग 10 साल पुराना हो चुका है। आईपीएल 2013 में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे। संजू ने आईपीएल में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया है कि कैसे उन्हें राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने का मौका मिला था।
आईपीएल में संजू सैमसन को सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 में साइन किया था, लेकिन उस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उसके बाद आईपीएल 2013 से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत उन्हें राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल में लेकर गए थे। संजू सैमसन ने बताया कि उन्होंने किसके सामने ट्रायल दिया था और किसने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था।
राजस्थान रॉयल्स के साथ कैसे जुड़े संजू सैमसन
हिंदूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बताया कि,
श्रीसंत मुझे आरआर (राजस्थान रॉयल्स) के ट्रायल में लेकर गए थे। वहां द्रविड़ थे। पैडी उपटन थे। मैं उस ट्रायल से कुछ ज्यादा उम्मीदें नहीं कर रहा था, क्योंकि मुझे पता नहीं था कि वो किस तरह के खिलाड़ी को ढूंढ रहे हैं। वो दो दिन का ट्रायल था जो मेरे लिए काफी खास था, क्योंकि मैंने वैसी बल्लेबाजी दोबारा कभी नहीं की थी।
संजू सैमसन ने आगे बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनका ट्रायल देखने के बाद उनसे ऐसा क्या कहा, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा हो गया था।
उन्होंने कहा कि,
ट्रायल के बाद राहुल सर मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि, "तुम वाकई में काफी अच्छा कर रहे हो। क्या तुम आरआर के लिए खेलना चाहोगे?" उन शब्दों ने मुझे बहुत ज्यादा आत्मविश्वास दिया कि ऐसा राहुल सर ने कहा है। अगर उनके जैसा एक दिग्गज ऐसा कह रहा है कि मैं काफी अच्छा हूं, तो मैं सच में काफी अच्छा हूं।
आपको बता दें कि संजू सैमसन पिछले कई सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में गुजरात टाइटन्स ने उन्हें हराकर टाइटल जीत लिया था।