IPL 2023: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने गुजरात टाइटन्स के शानदार प्रदर्शन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy: BCCI/IPLT20.com
Photo Courtesy: BCCI/IPLT20.com

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान शॉन पोलक (Shaun Pollock) ने गुजरात टाइटन्स (GT) के दो सीजनों में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की और उन्हें आईपीएल (IPL) में मैनचेस्टर सिटी टीम के रूप में बताया।

गुजरात टाइटंस ने के लिए पिछले साल के IPL की तरह ही इस साल का सीजन जबरदस्त रहा है, जहां उन्होंने अपने 14 मैचों में से 10 जीते और पॉइंट्स टेबल में दूसरे साल भी शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है।

वो आईपीएल के मैनचेस्टर सिटी है - शाॅन पोलक

हाल ही के Cricbuzz से संवाद में शॉन पॉलक ने गुजरात टाइटन्स की टीम की जमकर सराहना की और कहा कि गुजरात टाइटन्स पिछले दो सीजनों में बिलकुल शानदार रहे हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने GT के निरंतर प्रदर्शन और टूर्नामेंट में उनके प्रभुत्व को अद्भुत बताया और कहा कि उन्होंने महान साझेदारी, कौशल और संकल्प दिखाए हैं, जो आप एक शीर्ष टीम से उम्मीद करते हैं। पोलक ने उनके इस सीजन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 14 मैचों में से 10 जीते और पॉइंट्स टेबल में दूसरे साल भी शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है, यह उनके उत्कृष्टता का प्रमाण है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने पांडया की टीम को आईपीएल के मैंचेस्टर सिटी के समान बताया, और कहा कि उन्होंने एक उच्च स्तर के प्रदर्शन को बनाए रखने में सफलता प्राप्त की है, और खुद को लीग की सबसे मजबूत टीमों में स्थापित किया है। पोलक ने कहा,

वर्तमान में हमें उन्हें आईपीएल के मैंचेस्टर सिटी कहना होगा। आप उनका नेट रन-रेट देखें,+0.8। वे सिर्फ जीते ही नहीं, बल्कि स्टाइल में जीत दर्ज की है। उन्हें जरुर बहुत सारे आत्मविश्वास के साथ आगे जाना चाहिए।

बता दें कि GT और CSK मंगलवार, 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्वालीफायर 1 में आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधा IPL के फाइनल में प्रवेश करेगी, और हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से खेल कर फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पांडया लगातार दूसरी बार अपनी टीम को सीधा IPL के फाइनल में एन्ट्री दिलवाएंगे या फिर धोनी अपनी चतुर कप्तानी से पांडया को परास्त कर देंगे।

Quick Links

Edited by Rahul