हाल ही में समाप्त हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी करने नहीं आये थे। उन्होंने पीठ के दर्द की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया और उनके स्कैनस किये गए थे। चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया। श्रेयस अय्यर की चोट पर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई थी कि उनको अपनी बैक इंजरी की वजह से सर्जरी करानी पड़ेगी और इसके बाद वो पांच से छह महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इसलिए अय्यर पूरे आईपीएल सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो सकते हैं।
श्रेयस अय्यर की सर्जरी पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अय्यर अभी सर्जरी करवाने के लिए नहीं जायेंगे। श्रेयस अय्यर ने अभी सर्जरी करवाने का विकल्प नहीं चुना है। अभी फ़िलहाल वह आराम और रेहाब पर ध्यान देंगे और वह कुछ दिनों बाद सर्जरी को लेकर अहम फैसला लेंगे। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने श्रेयस अय्यर को सर्जरी करवाने की सलाह दी है जो अभी बेहद जरुरी बताई गई है। लेकिन युवा खिलाड़ी बिना ऑपरेशन के फ़िलहाल अपनी फिटनेस परखना चाहता है। ऐसे में टीम इंडिया और बीसीसीआई की नजरें इस खबर पर एक साथ बनी हुई है।
31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में श्रेयस अय्यर का शुरूआती मैचों में खेलना संभव नहीं है लेकिन उनकी सर्जरी पर फैसला लेने वाले उन्हें इस दौरान देखना चाह रहें हैं कि वह आईपीएल के कुछ मैचों में खेल सकते है या नहीं। इसलिए श्रेयर अय्यर अभी पूरी तरह से आईपीएल में बाहर नहीं हुए हैं। आईपीएल से ज्यादा अय्यर भारतीय टीम के मैचों पर अपना ध्यान लगाना चाह रहे है। इसलिए अगर सर्जरी होती है तो वह 6-7 महीने के लिए बाहर हो जायेंगे और इस साल अक्टूबर में शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं रह पायेंगे।