आईपीएल (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अपनी 129 रनों की शतकीय पारी के साथ ही गिल, आईपीएल के प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये। इस युवा खिलाड़ी ने ये कारनामा 23 साल 260 दिन में हासिल किया। गिल इस इनिंग के साथ ही प्लेऑफ में शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी भी बने।
60 गेंदो में 129 रनों की पारी खेल कर गिल अब इस सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, और ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया है। इन उपलब्धियों के इतर गिल ने अपनी इस जबरदस्त पारी में कई और धमाकेदार रिकॉर्ड अपने नाम किए।
शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी
7 चौके और 10 छक्के से सजी इस शतकीय पारी में गिल ने आईपीएल में रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी। आइये जानते हैं गिल के द्वारा इस मैच में बनाये गए कुछ अन्य रिकार्ड्स के बारे में:
1. आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड (129) अब गिल के नाम हो चुका है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग के नाम था जिन्होंने 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफ़ायर 2 में खेलते हुए 122 रन बनाए थे।
2. आईपीएल प्लेऑफ में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (10) लगाने का भी रिकॉर्ड गिल ने अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से 4 खिलाड़ियों के नाम था, जिसमें ऋद्धिमान साहा, क्रिस गेल, वीरेंदर सहवाग और शेन वॉटसन का नाम शामिल है। इन चारों ने ही प्लेऑफ में खेलते हुए एक पारी में 8 छक्के लगाए थे।
3. गिल की 129 रनों की पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में दूसरा सर्वाधिक स्कोर भी है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर केएल राहुल का नाम है, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा 132* रन बनाए हैं।
4. गिल ने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो इस लिस्ट में जोस बटलर (128), विराट कोहली (122) और डेविड वॉर्नर (119) के बाद 111 बाउंड्री के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।