'शुभमन गिल भविष्य में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हो सकते हैं?',  टीम के डायरेक्टर ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

cricket cover image

आईपीएल के पिछले संस्करण में दो नई टीमों को शामिल किया गया, जिसमें गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) का नाम शामिल था। गुजरात (Gujarat Titans) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया लेकिन इस खिताब में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का अहम रोल रहा। आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले गुजरात टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने मीडिया से रूबरू होते हुए शुभमन गिल को अपनी टीम के भविष्य का लीडर माना है। सोलंकी ने गिल के क्रिकेट ब्रेन की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

विक्रम सोलंकी ने शुभमन गिल को भविष्य का लीडर या कप्तान बताते हुए कहा कि, 'शुभमन अपने आप में ही एक बड़ा लीडर है क्योंकि वह टीम की बहुत सारी जिम्मेदारी लेते हैं। मेरे विचार से, शुभमन ने पिछले साल नेतृत्व की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने आचरण और खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैये से शानदार कार्य किया था। क्या मुझे लगता है कि शुभमन भविष्य में एक लीडर होगा? तो हां बिल्कुल, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। उनके पास नेतृत्व करने के गुण हैं और वह बहुत परिपक्व खिलाड़ी है। उनके पास बहुत ही स्मार्ट क्रिकेटिंग ब्रेन है और हम शुभमन के साथ बातचीत करना जारी रखेंगे और अपने हर फैसले पर उनकी राय लेंगे।'

फ़िलहाल हार्दिक पांड्या गुजरात टीम की कप्तानी कर रहे हैं यदि आगामी सीजन में हार्दिक के स्थान पर अगर किसी खिलाड़ी को कप्तान बनने का मौका मिला, तो उस दौड़ में शुभमन गिल सबसे आगे रहेंगे। हालांकि डेविड मिलर, केन विलियमसन जैसे दिग्गज लीडर भी इस टीम का हिस्सा है। इसलिए विक्रम सोलंकी ने शुभमन गिल को भविष्य का लीडर समझा है या उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में गुजरात टीम देख रही है। आपको बता दें कि आईपीएल का पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications