आईपीएल (IPL 2023) 2023 के अपने शुरुआती दो मैचों में हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपनी पहली जीत हासिल हुई, जिसमें सबसे अहम योगदान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रहा। रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और जीत की नींव रखी थी। इस बीच दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर खास कैप्शन के साथ एक तस्वीर शेयर की।बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए मैच से पहले ही रोहित ने बता दिया था कि आज का दिन उनकी टीम का होगा। मैदान पर जब रोहित बल्लेबाजी करने उतरे तब उनके चेहरे पर भी आत्मविश्वास साफ़ झलक रहा था। रोहित ने लगभग दो सालों बाद अपने आईपीएल करियर में अर्धशतक लगाया।अपनी पारी में उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाये, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के जरिये उन्होंने अपने आलोचकों का भी मुँह बंद कर दिया। बुधवार को भारतीय कप्तान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे हैं।तस्वीर को शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने कैप्शन में लिखा,कभी-कभी आपको सिर्फ धुएं के छंटने का इंतजार करना पड़ता है। View this post on Instagram Instagram Postहिटमैन द्वारा शेयर की इस तस्वीर पर फैंस के खूब लाइक्स मिल रहे हैं और वो कमेंट्स के जरिये अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, हिटमैन के बल्ले से जल्दी बड़ी पारी आने वाली है।अपना चौथा मैच KKR के खिलाफ खेलेगी MIगौरतबल है कि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देंगी। MI की टीम अब अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी।