इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आज फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि नियमित दिन के बजाय यह मैच रिजर्व डे पर खेला जा रहा है, जिसमें चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की ओर से बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। GT के ओर से युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने तूफानी पारी खेलते हुए सीएसके के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। गिल 20 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद तीन नंबर पर 21 वर्षीय साईं सुदर्शन बल्लेबाजी करने उतरे जिन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। GT को 131 के स्कोर पर साहा (54 रन) के विकेट के रूप में दूसरा झटका लगा।
हालाँकि, साहा के विकेट गिरने के बाद भी सुदर्शन ने अपनी घातक बल्लेबाजी जारी रखी और कप्तान हार्दिक पांड्या (21*) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 214 रन बनाये।
साईं सुदर्शन की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं:
(साईं सुदर्शन की क्या आश्चर्यजनक पारी है। फाइनल में इसका पीछा करने के लिए चेन्नई को जी जान से बल्लेबाजी करनी होगी।)
(साईं सुदर्शन ने आज सीएसके के खिलाफ ऐसे बल्लेबाजी की।)
(सीएसके ने गिल, साहा, हार्दिक, मिलर के लिए प्लान बनाया लेकिन साईं सुदर्शन सिलेबस से बाहर आ गए।)
(सीएसके द्वारा साईं सुदर्शन को छोड़ना सबसे अच्छी बात है। उससे जीटी को मैच विनर मिला।)
(साईं सुदर्शन शानदार खेले।)
(जीटी बनाम सीएसके में साईं सुदर्शन ने तुषार देशपांडे को बुरी तरह पीटा।)
(सीएसके के गेंदबाजों के खिलाफ साईं सुदर्शन।)
(साईं सुदर्शन का यह 96 कई शतकों से बड़ा है। प्लेइंग 11 में उनकी जगह पक्की नहीं थी और जब भी उन्हें मौके मिले उन्होंने उसे भुनाया है।)
(इस पारी की सराहना करें साईं सुदर्शन आप की प्रतिभा कमाल की है। फाइनल में एक उत्तम दर्जे की उत्कृष्ट और बहुत अच्छी पारी खेली।)
(साईं सुदर्शन को 2.9 करोड़ लोग देख रहे हैं। कोहली, धोनी और गिल से ज्यादा व्यूज।)