पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रन चेस के दौरान वर्तमान दौर के खिलाड़ियों की मानसिकता और उनके शॉट चयन पर सवाल उठाए हैं। गावस्कर ने कहा कि आईपीएल (IPL 2023) में अब तक कई सफल रन चेस की कोशिशें हुई हैं लेकिन कुछ टीमें दबाव से निपट नहीं पाई हैं।
हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने घर में गुजरात टाइटंस (GT) के विरुद्ध 136 रनों का लक्ष्य नहीं चेस कर पाई थी। केएल राहुल की इस टीम को मैच के आखिरी पांच ओवरों में केवल 30 रन की आवश्यकता थी और साथ में आठ विकेट बचे थे लेकिन लखनऊ की टीम 7 रन से मुकाबला हार गई।
हीरो बनने के चक्कर में या नेट रनरेट के चलते हो रही गलती - सुनील गावस्कर
स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा कि खिलाड़ी आमतौर पर हीरो बनने की कोशिश में या अंकों की बजाय नेट रन रेट को प्राथमिकता देते हुए ग्लोरी शॉट के लिए जाते हैं। गावस्कर ने कहा,
दबाव या हीरो बनने की इच्छा चाहे कुछ भी हो, खिलाड़ी जब कुछ समझदार और कम रिस्की शॉट्स से भी मैच जीत सकते हैं, तब वे बड़े शॉट के लिए क्यों जाते हैं। सही है, नेट रन रेट को ध्यान में रखना अहम है, लेकिन पहली प्राथमिकता हमेशा मैच जीतने और पॉइंट्स हासिल करने की होती है।
इस महान दिग्गज बल्लेबाज ने आगे लिखा कि पावर हिटर्स हमेशा मैच को खत्म करने में असफल हो रहे हैं, उन्हें जिस चीज के लिए इतने भारी पैसे दिए जा रहे हैं वो उसे पूरा नहीं करते और अधिकतर अवसर पर वे कुछ विशेष छक्कों के साथ झूठे दिखावे करते हैं लेकिन अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने में असमर्थ रहते हैं।
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही थी, जबकि मैच के आखिरी 5 ओवरों तक कप्तान केएल राहुल क्रीज पर अच्छी तरह सेट थे। केएल के साथ मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे हिटर्स भी मौजूद थे। हालाँकि, इनमें से कोई भी अपनी टीम की हार को टाल नहीं पाया।