IPL 2023:  पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, कहा - 'अक्षर पटेल को DC का कप्तान बनाने से भारतीय टीम को भी होगा फायदा'

अक्षर पटेल - दिल्ली कैपिटल्स (फोटो - बीसीसीआई/आईपीएल)
अक्षर पटेल - दिल्ली कैपिटल्स (फोटो - बीसीसीआई/आईपीएल)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपना कप्तान बनाना चाहिए। इससे दिल्ली की फ्रेंचाइजी को लॉन्ग टर्म में फायदा हो सकता है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के स्थाई कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल न खेल पाने की वजह से दिल्ली की टीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

डेविड वॉर्नर को कप्तानी देने का कारण उनका पुराना कप्तानी प्रदर्शन है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 में एकमात्र आईपीएल टाइटल जीता था। उस सीजन में वॉर्नर ने ना सिर्फ बढ़िया कप्तानी की थी बल्कि बल्ले से भी काफी रन बनाए थे। इस वजह से दिल्ली की टीम ने उन्हें इस सीजन के लिए कप्तान घोषित किया है, लेकिन दिल्ली की टीम शुरुआती 7 मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर मौजूद है।

अक्षर पटेल को बनना चाहिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स में अक्षर पटेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हर मैच में अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। अक्षर ने इस सीजन में खेले गए 7 मैचों में 30.33 के औसत और 135.82 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है और उनका बेस्ट स्कोर 54 रनों का रहा है। गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर ने 25.83 की औसत और 7.05 से 6 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है।

इस वजह से भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि अक्षर पटेल को दिल्ली की कप्तानी करनी चाहिए। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम स्पोर्ट्स लाइव में कहा कि,

"मुझे लगता है कि अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाना चाहिए। वह एक ईमानदार खिलाड़ी हैं। वह अच्छे फॉर्म में हैं। फ्रेंचाइजी के लिए कप्तान बनने और अच्छा प्रदर्शन करने से भारतीय टीम को भी फायदा हो सकता है। इन सभी चीजों को एक लंबी सोच के आधार पर करना चाहिए।"

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो शुरुआती लगातार 5 मैच हारने के बाद दिल्ली की टीम ने जीतना शुरू किया है। उन्होंने अपने पिछले दो मैचों में क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। अब देखना होगा कि सीजन के दूसरे भाग में दिल्ली कैपिटल्स कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

Edited by Rahul