रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL 2023) के एलिमिनेटर मैच में शानदार प्रदर्शन किया और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 81 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश किया। मुंबई इंडियंस का दूसरे क्वालीफायर में सामना गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब दिलाया है। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी के लिए पर्याप्त श्रेय नहीं मिला। महान बल्लेबाज गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में ध्यान दिलाया कि रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में कमाल की नेतृत्व क्षमता दिखाई और अपनी सलाह से आकाश मधवाल को एक ही ओवर में आयुष बदोनी व निकोलस पूरन के रूप में दो सफलता दिलाई।
सुनील गावस्कर ने कहा, 'निश्चित ही रोहित शर्मा अंडररेटेड रहे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 5 खिताब जीते। मैं आपको उदाहरण बताता हूं। मधवाल ने ओवर द विकेट से गेंदबाजी करके आयुष बदोनी को आउट किया। फिर निकोलस पूरन के लिए वो राउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए।'
उन्होंने आगे कहा, 'कई गेंदबाज ऐसा नहीं करते क्योंकि ओवर द विकेट से उनकी लय अच्छी चल रही होती है। वो ओवर द विकेट से ही गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाज को परेशान करने की कोशिश करते हैं। मगर मधवाल राउंड द विकेट गए और बेहतरीन गेंद डालकर पूरन का शिकार किया।' लिटिल मास्टर ने साथ ही कहा, 'अगर यह सीएसके होती और धोनी कप्तान होते तो हर कोई कहता- धोनी ने निकोलस पूरन को आउट करने की योजना बनाई। ऐसा ही होता।'
महान बल्लेबाज ने कहा, 'मैं यह कहना चाह रहा हूं कि रोहित शर्मा को इस बात का श्रेय नहीं मिला कि उन्होंने मधवाल को राउंड द विकेट गेंदबाजी करने को कहा था। कप्तान की स्थिति को देखिए। याद करें कि नेहल वाधेरा को पहले बल्लेबाजी करते समय इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया गया।'
गावस्कर ने कहा, 'टीमें आमतौर पर जब पहले बल्लेबाजी करती हैं तो इंपैक्ट खिलाड़ियों का बल्लेबाजी में उपयोग नहीं करती हैं। मगर रोहित ने नेहवाल का उपयोग किया जब वो एलएसजी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रहे थे। तो कृपया कप्तानी के लिए रोहित शर्मा को श्रेय दीजिए।'