IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में आएगी मशहूर अभिनेत्री, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम

Rahul
 31 मार्च शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी
31 मार्च शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी

आईपीएल (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होगा। सभी टीमों ने इस आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी आईपीएल के पहले मैच और उससे पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अपनी कमर कस ली है। गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच पहला मैच खेला जायेगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। लेकिन ओपनिंग सेरेमनी को 6 बजे शुरू किया जायेगा। आईपीएल ने इस भव्य कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने रखी है। ओपनिंग सेरेमनी में भारत की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया हिस्सा लेंगी।

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी दी है और लिखा है कि. 'इनक्रेडिबल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया के संग जुड़िये। विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट त्यौहार आईपीएल, विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इस कार्यक्रम के साथ शुरू होगा। 31 मार्च शाम 6 बजे से आप यह कार्यक्रम देख सकते हैं।' तमन्ना भाटिया साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड में काम कर चुकी है और मनोरंजन की दुनिया में उनके कई करोड़ों फैन हैं। ऐसे में वह आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में चार चाँद लगा सकती हैं।

Join @tamannaahspeaks in the incredible #TATAIPL Opening Ceremony as we celebrate the biggest cricket festival at the biggest cricket stadium in the world - Narendra Modi Stadium! 🏟️ 🙌31st March, 2023 - 6 PM IST on @StarSportsIndia & @JioCinemaMake sure to tune in & join! 👌 https://t.co/u9HtOcD9tm

आईपीएल में अभी केवल एक ही अभिनेत्री के आने की ऑफिसियल घोषणा हुई है। हालांकि तमन्ना भाटिया के अलावा फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंधना के भी आने की ख़बरें थी लेकिन अभी इस पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। आपको बता दें कि, कोविड-19 के बाद यह पहली बार होगा जब आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में स्टार्स डांस करते दिखेंगे।

गौरतलब है कि WPL 2023 के पहले सीजन को खास बनाने के लिए बीसीसीआई ने शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया था, जिसमें कीर्ति सेनन, कियारा आडवाणी और पंजाबी गायक AP Dhillon ने दर्शकों का खूब मनोंरजन किया था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment