IPL 2023 : बढ़ते कोरोना को देखते हुए BCCI का फरमान, खिलाड़ियों को अब रहना पड़ेगा ज्यादा सावधान

आईपीएल पर कोरोना का साया फिर से मंडराता दिखाई दे रहा है
आईपीएल पर कोरोना का साया फिर से मंडराता दिखाई दे रहा है

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का शुभारंभ हो चुका है, और अब तक इस टूर्नामेंट में आठ मैचों का आयोजन सफलतापूर्वक कर लिया गया है। मगर इसी बीच कोरोना ने भी एक बार फिर से देश में पैर पसारना शुरू कर दिया है। स्टार कमेंटेटर और पूर्व भारतीय ( Indian Cricket Team) खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) आईपीएल के दौरान इसकी चपेट में आ गये हैं, जिससे आईपीएल में भी इसकी दस्तक हो चुकी है।

इसी को मध्य नजर रखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने एडवाइजरी जारी की है, और टीम मालिक, स्टाफ और खिलाड़ियों को ज्यादा सावधान और सचेत रहने को कहा है। सू्त्रों की माने तो बोर्ड ने कहा है कि,

हमें पता है कि कोविड के मामले देश में बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, हमने खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों को कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करने के आदेश दे दिये हैं। हमारे लिए खिलाड़ियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। जो भी निर्देश सरकार से आएंगे, हम उनका पालन करेंगे। हमारी टीम लगातार स्थिति का निरीक्षण कर रही है, और कोविड संबंधी बातों पर हम सही दिशा में चल रहे हैं, चिंता करने की कोई बात नहीं है।

पहले भी कोरोना डाल चुका है आईपीएल में खलल

कोरोना वायरस पहले भी आईपीएल में खलल डाल चुका है, साल 2020 और 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग पर कोरोना की मार पड़ चुकी है, जिसने आयोजकों को बायो-बबल जैसे कड़े नियम बनाने पर मजबूर कर दिया था। और पिछले कुछ सीजन को भारत के बाहर भी आयोजित कराना पड़ा था। साल 2021 मेंं आईपीएल की शुरुआत समान्य तौर पर भारत में हुई थी, मगर बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए कुछ मैचों के बाद बीसीसीआई को इसे स्थगित करना पड़ा था। कुछ महीनों बाद इसे साल 2020 की ही तरह भारत के बाहर यूएई में खेला गया था।

मंगलवार को, केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना केस के मामलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है, और 4,435 ताजा कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें 23,091 सक्रिय मामले हैं।

Quick Links

Edited by Rahul