IPL 2023: 'मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा शाॅट कभी नहीं देखा', सूर्यकुमार यादव के छक्के पर पूर्व दिग्गज ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : IPL And BCCI
Photo Courtesy : IPL And BCCI

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के द्वारा 19वें ओवर में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की गेंद पर लगाए गए छक्के को देखकर हक्के– बक्के रह गये है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी सारी जिंदगी में ऐसा किसी भी बल्लेबाज को कोशिश करते नहीं देखा। सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को आईपीएल (IPL 2023) के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में अपनी टीम मुंबई इंडियंस (MI) से खेलते हुए 49 गेंदो में 103 रनोंं की नाबाद पारी खेली थी।

सूर्यकुमार ने अपनी 103 रनों की पारी के दौरान कई विभिन्न शॉट दिखाए, लेकिन मोहम्मद शमी के खिलाफ 19वें ओवर में उनके इस छक्के ने बहुत से लोगों को हैरान कर दिया। इस शॉट ने सचिन तेंदुलकर तक को भी इतना प्रभावित किया कि उन्होंने डगआउट के पास बैठकर उसे नकल करने की कोशिश की।

मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा शाॅट कभी नहीं देखा - टॉम मूडी

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए मूडी ने मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज की जमकर सराहना की और कहा,

उस खास गेंद को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं अपनी जिंदगी में कभी भी वर्टिकल बैट के साथ थर्ड मैन के ऊपर छक्का नहीं देखा है। मैंने हॉरिजॉन्टल बैट के साथ छक्का देखा है, थर्ड मैन के ऊपर कट शॉट से छक्का देखा है। मैंने कभी भी ऐसा छक्का नहीं देखा है जो वर्टिकल बैट के साथ बल्ले के मिडिल से लगा हो, मैंने तो थिक एज से भी गेंद ऊपर उड़ते देखा है। मगर ऐसा कुछ कभी नहीं देखा।

मूडी ने आगे बात करते हुए सूर्यकुमार के उस छक्के को बहुत खास बताया और कहा,

मैंने अपनी जिंदगी में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के अन्तर्गत लगभग एक करोड़ गेंद देखी होंगी, मगर मैंने उससे पहले ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है। यह पूरी तरह से खास था। ये उसके दिमाग में था, मगर किसी और के दिमाग में नहीं था कि वह ऐसा कुछ भी कर सकते हैं।

बता दें कि GT और MI के बीच खेले इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस के सामने 219 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या के टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 27 रनों से हार गयी।

How do you hit a cover drive but get it over third man for six?We watched SKY do it here and still can't understand. What about you? 😵‍💫#IPLonJioCinema #MIvGT https://t.co/kg9QU7jxuW

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment