मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शनिवार को अहम मुकाबला खेला गया था, जिसमें जीत एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम CSK की हुई। लेकिन इस मैच के बाद सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) से जुडी एक गलत खबर को काफी चलाया गया। सोशल मीडिया से लेकर कई वेबसाइट पर एक बयान चला, जिसमें तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस बयान में तुषार देशपांडे द्वारा बोला गया था कि रोहित शर्मा का विकेट लेना काफी आसान है लेकिन अब इन खबरों पर तुषार देशपांडे ने खुद अपनी बात रखी है।
तुषार देशपांडे ने इन्स्टाग्राम स्टोरी डालते हुए इन सभी खबरों को फेक बताया है और साथ ही कहा है कि, 'मैं क्रिकेट के सभी दिग्गजों का सम्मान करता हूँ। मैंने कभी इस प्रकार का कोई बयान जारी नहीं किया है। इसलिए फेक न्यूज फैलाना बंद करें।' तुषार देशपांडे ने उन सभी खबरों के फोटोज भी इस स्टोरी में डाले हैं, जिनमें लिखा गया है कि रोहित शर्मा का विकेट लेना आसान है। आपको बता दें कि चेन्नई बनाम मुंबई के मैच में तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा का अहम विकेट झटका था, जिसके बाद से ये सभी गलत बयान बाजी फेक न्यूज के रूप में दर्शकों के सामने आने लगी।