IPL 2023 : रहाणे और दुबे की ताबड़तोड़ पारियों का श्रेय एमएस धोनी को गया, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के बीच ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया, जिसका फायदा सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने बखूबी उठाया है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 73 रनों की अहम साझेदारी हुई।

ऋतुराज ने 35 रनों का योगदान दिया तो डेवोन कॉनवे एक और अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए। कॉनवे ने 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन इसके बाद अनुभव और युवा जोश का तालमेल देखने को मिला। अजिंक्य रहाणे ने शिवम दुबे के साथ मिलकर ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू किये। अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया तो दुबे ने भी तूफानी छक्के लगाये रहाणे ने 29 गेंदों पर 71 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, तो दूसरे छोर पर धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे ने महज 21 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

MS Dhoni watching Shivam Dube and Ajinkya Rahane https://t.co/BYZCzYeayR

(शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे को बल्लेबाजी करते हुए एमएस धोनी - एक जोशीला नौजवान और एक अनुभवी बुजुर्ग हर विभाग को सुधार सकता है)

Ajinkya Rahane and Shivam Dube in today's match for CSK🤞#CSKvsKKR #IPL2O23 #KKRvCSK https://t.co/nIyOb05MYh

(रहाणे और दुबे आज के मैच में चेन्नई के लिए)

Ajinkya Rahane & Shivam Dube entering BCCI headquarters 🔥💥 https://t.co/upuUQ1FPWw

(अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे बीसीसीआई के दफ्तर में जाते हुए)

Shivam Dube and Ajinkya Rahane in MSD Captaincy. https://t.co/gkCbeYwSJl

(एमएस धोनी की कप्तानी में शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे)

small massage for #KKR from shivam dube and ajinkya rahane #CSKvKKR https://t.co/6YyESg3gPp

(शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे का एक छोटा सा सन्देश केकेआर के लिए)

After winning trophies with bowlers like Monu Singh, Sudeep Tyagi, Ishwar Pandey and Shardul Thakur, Dhoni is hell bent on winning a trophy with a middle order of Ajinkya Rahane and Shivam Dube.

(मोनू सिंह, सुदीप त्यागी, ईश्वर पांडे और शार्दुल ठाकुर के साथ ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी अब रहाणे और दुबे की बल्लेबाजी से जीतना चाहते हैं)

Ajinkya Rahane and Shivam Dube completed 50 runs partnership in just 16 balls :The scenes in dressing room after match!!#KKRvCSK https://t.co/k8FALKT1cq

(चेन्नई के ड्रेसिंग रूम का सीन)

Pace Hitter Ajinkya Rahane - Spin hitter Shivam Dube -Combo in middle overs 🥵🔥 https://t.co/9SyVQYT4hG

(तेज पेसर हीटर - रहाणे , स्पिन हिटर - दुबे )

85-run partnership between Ajinkya Rahane and Shivam Dube! Unbelievable 😱🔥 #IPL2023 https://t.co/yxJ39ANcno

(85 रनों की साझेदारी दोनों बल्लेबाजों के बीच)

A 16-RPO partnership for the 3rd wicket between Ajinkya Rahane and Shivam Dube. How da CSK.#IPL2023

(16 के रन रेट से तीसरे विकेट के लिए रहाणे और दुबे ने रन जोड़े हैं)

Ajinkya Rahane and Shivam Dube were batting like "Chain khuli ki man khuli"#KKRvCSK https://t.co/K8ZwdVpGmJ

(रहाणे और दुबे चैन कुली की मैन कुली की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं)

Who would’ve thought Shivam Dube and Ajinkya Rahane can bat like that.The Impact of CSK on players is unreal. #CSKvKKR
Brilliant knock this from Ajinkya Rahane and Shivam Dube🤯#IPL2O23
MI players learns something that's how used to play in middle oversAjinkya Rahane 💥 Shivam Dube #CSKvsKKR #KKRvCSK
@KKRiders's bowling is so good that even Shivam Dube and Ajinkya Rahane are hitting them to all corners.#Facepalm #IPL2O23

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment