IPL 2023 : 'दिनेश कार्तिक वापस कमेंट्री में चले जाओ', फैन्स ने ट्विटर पर दिखाया दिग्गज बल्लेबाज के प्रति अपना गुस्सा

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and Twitter
Photo Courtesy : IPL Website and Twitter

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज का पहला मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेहमान टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने एक बार फिर तेज शुरुआत की लेकिन डू प्लेसी 22 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। मध्यक्रम में महिपाल लोमरोर और ग्लेन मैक्सवेल ने भी तेज खेलना चाह लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।

एक समय पर आरसीबी का स्कोर 14 ओवर में 132 रन था लेकिन यहाँ से कुलदीप यादव ने पहले मैक्सवेल और फिर पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक को पवेलियन की राह दिखा दी। दिनेश कार्तिक के लिए यह आईपीएल अच्छा नहीं जा रहा है। ऐसे में ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। ट्विटर पर दर्शकों ने उनसे कमेंट्री में ही करियर बनाने को कहा, तो कुछ दर्शकों ने धोनी का जिक्र करते हुए कार्तिक को ट्रोल किया है। एक फिनिशर के रूप में कार्तिक की तुलना कई मौकों पर एमएस धोनी से होती रही है लेकिन लगातार फ्लॉप होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने उनका मजाक बनाया है।

दिनेश कार्तिक के लगातार फ्लॉप होने पर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, धोनी और कमेंट्री का हुआ जिक्र :

RCB fans used to compare MS Dhoni with Duck man Dinesh Karthik 😂 https://t.co/ZJLIRzEb4B

(RCB फैन्स डकमैन दिनेश कार्तिक की तुलना एमएस धोनी से करते हैं)

This job suits the most to Dinesh KarthikPeople were comparing him with Dhoni last year! lmao https://t.co/Z9XJFWDMTv

(दिनेश कार्तिक पर यही जॉब अच्छी लगती है, पिछले साल धोनी के साथ इनकी तुलना की जा रही)

Impact Player Of The Season Already 😎.Dinesh Karthik Remember The Name https://t.co/mR981HCfPg

(इस सीजन के इम्पैक्ट खिलाड़ी, नाम याद रखना दिनेश कार्तिक)

Dinesh Karthik in IPL2023 So far0(3)9(8)1(1)*0(1)Those who compare me with Dhoni should be jailed. https://t.co/lowdzlkoTz

(आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन, जो भी धोनी के साथ कार्तिक की तुलना कर रहे थे उन्हें जेल जाना चाहिए)

#RCBvDC Dinesh karthik's different faces since 2 decades https://t.co/DmgAqzd81q

(पिछले दो दशक से दिनेश कार्तिक के कई चेहरे )

Dinesh Karthik when he is sent to bat before 16th over #RCBvDC #DCvsRCB https://t.co/mtjqNUFcnD

(दिनेश कार्तिक को जब 16वें ओवर से पहले बल्लेबाजी करने को भेज दिया जाए)

Nasser Hussain waiting for Dinesh Karthik at SKY Sports https://t.co/DbmA5vzM5M

(स्काई स्पोर्ट्स में नासिर हुसैन कार्तिक का इंतज़ार करते हुए)

Dinesh Karthik everytime to Faf and Virat Kohli 😛#RCBvDC #RCBVSDC #ViratKohli𓃵 https://t.co/2L1cfDnl73

(हर बार दिनेश कार्तिक फाफ और कोहली से कहते हुए)

RCB to Dinesh Karthik in next match: https://t.co/a4A78qV3nH
Dinesh Karthik Vapas Commentary me chale jao https://t.co/zjjGlVsbso

(दिनेश कार्तिक वापस कमेंट्री चले जाओ)

When he is required to score runsDinesh Karthik: https://t.co/BZaI52JuOy
- Dinesh Karthik- Harshal PatelRCB will automatically start winning matches once these 2 Frauds are gone 🙏🏻🙏🏻

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment