IPL 2023 : हैरी ब्रूक को दर्शकों ने बताया 'फ्रॉड', ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL 2023 & BCCI
Photo Courtesy : IPL 2023 & BCCI

लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चल रहे आईपीएल (IPL 2023) के 10वें मुकाबले में मेजबान टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 121 रनों पर रोक दिया। मेहमान टीम के सभी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए या फिर धीमी पारी खेलते हुए नजर आये। अंत में अब्दुल समाद ने दो बेहतरीन छक्के लगाते हुए टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचा दिया। हैदराबाद की तरफ से एडेन मार्करम पहली गेंद पर बोल्ड हुए तो हैरी ब्रूक (Harry Brook) एक बार फिर से फ्लॉप हो गए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन 21 रनों के स्कोर पर टीम को मयंक अगरवाल के रूप में पहला झटका लगा। उसके बाद अनमोलप्रीत सिंह ने अच्छी पारी खेली और 31 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए। उसके तुरंत बाद कप्तान मार्करम भी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी अपना जलवा नहीं दिखा पाए और रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टम्प आउट होकर चले गए। हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ की अधिक राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था। अब उनकी बल्लेबाजी पर ही सवाल खड़े हो गए हैं और ट्विटर पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

हैरी ब्रूक को दर्शकों ने बताया 'फ्रॉड', ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Harry Brook meeting Indian spinners after scoring in Pakistan. 🙈😅 #LSGvsSRH https://t.co/OTZMffqIJG

(पाकिस्तान में स्कोर करके हैरी ब्रूक जब आईपीएल में भारतीय स्पिनर्स का सामना करते हैं )

Dear Harry Brook, This isn't flat PSL pitches. These are challenging Indian wickets.Welcome to the IPL 🥳💗 https://t.co/frehIPfjvc

(प्रिय हैरी ब्रूक यह पाकिस्तान सुपर लीग की फ्लैट पिच नहीं है बल्कि यह चुनौतीपूर्ण भारतीय पिच है)

Harry Brook SR in PSL: 172Harry Brook SR against Pak in Test : 95Harry Brook SR in IPL : 68Pace is Pace yaar 🔥🔥#IPL2023 #SRHvLSG https://t.co/7vTvN6hQwi

(पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक vs आईपीएल में हैरी ब्रूक)

Harry Brook when the match is not in Pakistan https://t.co/K5EXMXUb7J

(जब पाकिस्तान में मैच न हो तब हैरी ब्रूक : ठीक है भाई अब मैं चलता हूँ )

(हैरी ब्रूक : मुझे पाकिस्तान जाना है)

#LSGvsSRH Kavya Maran and SRH management after spending 13.25 Crores on Harry Brook: https://t.co/R9bgmxLrf6

(काव्या मरन और SRH मैनेजमेंट 13.25 करोड़ देने के बाद हैरी ब्रूक से : ओये चुना लगा दिया)

Harry Brook : On Pakistan roads On indian pitches https://t.co/g7RV6BU0Yj
Harry Brook has also become a member of the fraud gang. https://t.co/FvSXgV41TO

(हैरी ब्रूक भी फ्रॉड टीम के मेंबर बने)

Harry brook : 13 (21) & 3 (4)But but they said Harry Brook > S Gill https://t.co/pnw0D2QOSS
Bina performance kiye itna Paisa Milne ke baad Harry brook aur Ben stokes.#TATAIPL2023 https://t.co/WhimwzrUvV
Harry Brook in IPL Expectations Reality https://t.co/IaNhyAxmCu

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment