IPL 2023 : 'शेर अभी बूढा नहीं हुआ', इशांत शर्मा की मैच जिताऊ गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज खेले गए आईपीएल (IPL 2023) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 रनों से पटखनी दी है। दिल्ली की जीत के हीरो इशांत शर्मा रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में 12 रन बचा लिए और केवल 6 रन देकर 1 विकेट भी प्राप्त किया। इशांत शर्मा के इस बेहतरीन प्रदर्शन से दिल्ली ने इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की है और टूर्नामेंट में अपने आपको बरक़रार रखा है।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23/5 के स्कोर से 131 रनों का लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही 32 रनों के स्कोर पर टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर के बीच 62 रनों अहम साझेदारी हुई। इसके बाद पारी के 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंद पर राहुल तेवतिया ने 3 लगातार छक्के लगाये, जिसके बाद से मुकाबला बराबरी पर आ गया। लेकिन अंत में इशांत शर्मा का अनुभव दिल्ली के काम आया और टीम को जीत मिली।

इशांत शर्मा की मैच जिताऊ गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Ishant Sharma be like https://t.co/7310vzrEcr

(इशांत शर्मा - मैंने खेलना जरुर छोड़ा था पर लड़ना नहीं भूला)

Ishant Sharma's success feels personal ngl ❤️ https://t.co/bmMs9aKzAn

(इशांत शर्मा की कामयाबी निजी लगती है)

So nice to see Ishant Sharma closing out that game with excellence. He’s been bowling beautifully this season. Well deserved.

(इशांत शर्मा को मैच खत्म करते देख अच्छा लग रहा है उन्होंने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की है)

The Greatest There WasThe Greatest There IsThe Greatest There Will Ever BeISHANT SHARMA !!!!#GTvDC https://t.co/LfpQit6j6a
Once a king, always a king 👑❤️Ishant Sharma 🦁 https://t.co/AGdX0OBCHG

(शेर हमेशा शेर रहता है)

IPL is a funny place where Anrich Nortje goes for 3 ball 3 sixes and Ishant Sharma saves 12 runs in last over. https://t.co/WVKy66q2zz

(यह काफी फनी है एनरिक नोर्किया को लगातार तीन छक्के पड़े और इशांत शर्मा ने मैच बचा लिया)

Ishant Sharma The Man, The Myth, The Legend. https://t.co/7bF94GKS9W

(इशांत शर्मा द मैन द मिथ द लीजेंड)

Ishant Sharma has defended 12 runs in the final over vs Hardik Pandya & Rahul Tewatia.You dont see the age or size of the dog,You see the FIGHT OF THE DOG✨ https://t.co/2pjG0IcGpJ

(इशांत शर्मा ने राहुल तेवतिया और हार्दिक पांड्या के सामने आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड कर लिए)

Oh man it's unbelievable it's incridible.Ishant Sharma is the hero tonight and proving that age is just a number. https://t.co/gpsJHwpFGB

(हे भगवन इशांत शर्मा आज के मैच के हीरो रहे)

Ishant Sharma supremacy 🛐#GTvDC | #DCvGT | #IPL2023 https://t.co/mXP3b8R85E

(इशांत शर्मा सुपरमेसी)

(इशांत शर्मा - शेर की उम्र ज्यादा है लेकिन बुढा नहीं हुआ है अभी तक)

It feels so good when og players like ishant sharma performs #DCvGT https://t.co/9qQQvfHuHc

(यह देखकर अच्छा लगता है जब इशांत जैसे दिग्गज खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे)

Ishant Sharma 🔥🔥(He should Be In WTC Final Team) https://t.co/JZYnyHDs4a

(इशांत शर्मा - उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में होना चाहिए)

#GTvDC Hardik Pandya : I will hit you for 3 sixes in last overIshant Sharma : https://t.co/1khcaRbdzC

(हार्दिक पांड्या - मैं तुम्हे 3 छक्के मारूंगा, इशांत शर्मा का रिएक्शन)

Ishant Sharma The Hero of this Match 🔥❤Defend 12 runs in last over. https://t.co/x4ZM1n4n4w

(इशांत शर्मा - इस मैच के हीरो, आखिरी ओवर में 12 रन बचा लिए)

(इशांत शर्मा आज के मुकाबले में)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment