IPL 2023 : 'शेर अभी बूढा नहीं हुआ', इशांत शर्मा की मैच जिताऊ गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज खेले गए आईपीएल (IPL 2023) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 रनों से पटखनी दी है। दिल्ली की जीत के हीरो इशांत शर्मा रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में 12 रन बचा लिए और केवल 6 रन देकर 1 विकेट भी प्राप्त किया। इशांत शर्मा के इस बेहतरीन प्रदर्शन से दिल्ली ने इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की है और टूर्नामेंट में अपने आपको बरक़रार रखा है।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23/5 के स्कोर से 131 रनों का लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही 32 रनों के स्कोर पर टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर के बीच 62 रनों अहम साझेदारी हुई। इसके बाद पारी के 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंद पर राहुल तेवतिया ने 3 लगातार छक्के लगाये, जिसके बाद से मुकाबला बराबरी पर आ गया। लेकिन अंत में इशांत शर्मा का अनुभव दिल्ली के काम आया और टीम को जीत मिली।

इशांत शर्मा की मैच जिताऊ गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

(इशांत शर्मा - मैंने खेलना जरुर छोड़ा था पर लड़ना नहीं भूला)

(इशांत शर्मा की कामयाबी निजी लगती है)

(इशांत शर्मा को मैच खत्म करते देख अच्छा लग रहा है उन्होंने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की है)

(शेर हमेशा शेर रहता है)

(यह काफी फनी है एनरिक नोर्किया को लगातार तीन छक्के पड़े और इशांत शर्मा ने मैच बचा लिया)

(इशांत शर्मा द मैन द मिथ द लीजेंड)

(इशांत शर्मा ने राहुल तेवतिया और हार्दिक पांड्या के सामने आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड कर लिए)

(हे भगवन इशांत शर्मा आज के मैच के हीरो रहे)

(इशांत शर्मा सुपरमेसी)

(इशांत शर्मा - शेर की उम्र ज्यादा है लेकिन बुढा नहीं हुआ है अभी तक)

(यह देखकर अच्छा लगता है जब इशांत जैसे दिग्गज खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे)

(इशांत शर्मा - उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में होना चाहिए)

(हार्दिक पांड्या - मैं तुम्हे 3 छक्के मारूंगा, इशांत शर्मा का रिएक्शन)

(इशांत शर्मा - इस मैच के हीरो, आखिरी ओवर में 12 रन बचा लिए)

(इशांत शर्मा आज के मुकाबले में)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now