गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने 189 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। हालांकि एक वक्त पर मेजबान टीम का स्कोर 200 से अधिक लग रहा था लेकिन अंतिम ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और गुजरात को 200 रनों से पहले रोक दिया। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया और 101 रनों की पारी खेलते हुए भुवी का शिकार बने।
सनराइजर्स के लिए अंतिम ओवर शानदार रहा। भुवनेश्वर कुमार ने केवल 2 रन देकर 3 अपने और 1 रन आउट के रूप में कुल 4 विकेट प्राप्त किये। अंतिम ओवर में शुभमन गिल, राशिद खान और मोहम्मद शमी भुवी का शिकार बने। आईपीएल इतिहास में भुवनेश्वर कुमार का यह दूसरा फाइव विकेट हॉल है। उन्होंने पहली बार 5 विकेट साल 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ झटके थे। आईपीएल में दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा अभी तक तीन गेंदबाजों ने किया है, जिसमें जयदेव उनादकट और जेम्स फौकनर के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है।
भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :
(2 रन अंतिम ओवर में साथ ही 4 विकेट, भुवनेश्वर कुमार का शानदार प्रदर्शन)
(शुभमन गिल और भुवनेश्वर कुमार)
(भुवनेश्वर कुमार की तारीफ में ट्वीट, 4 ओवर 30 रन और 5 विकेट, क्या बेहतरीन गेंदबाजी है 3 विकेट और 1 रन आउट अंतिम ओवर में)
(सनराइजर्स के लिए अभी तक सबसे बेहतरीन गेंदबाज)
(भुवनेश्वर कुमार के लिए 5 विकेट)
(4 विकेट एक ओवर में बहुत बढ़िया भुवनेश्वर कुमार, आप एक दिग्गज हैं)
(भुवी ने दिखाया है कि अंत में गेंदबाजी कैसे की जाती है)
(आईपीएल में दूसरी बार 5 विकेट बेहतरीन स्पेल भुवी द्वारा)
(बेहतरीन गेंदबाजी)
(किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा 98 विकेट)