मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का बल्ला बखूबी चला है। उन्होंने 47 गेंदों पर 89 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके बाद अगली 11 गेंदों पर उन्होंने 38 रन बनाये। मार्कस स्टोइनिस ने क्रिस जॉर्डन के एक ही ओवर में 3 चौके और 2 छक्के जड़ दिए, जिससे उनकी पारी को एक नई ऊर्जा मिली और उन्होंने मेजबान टीम के स्कोर को 177 रनों तक पहुंचा दिया।
मार्कस स्टोइनिस का साथ टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने निभाया, जिन्होंने 49 रनों की पारी खेली और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर 82 रनों की साझेदारी की। अंत में निकोलस पूरन भी स्टोइनिस के साथ एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने चौकों छक्कों की बरसात कर दी। लखनऊ ने अंतिम 4 ओवर में 60 रन बनाये जिसमें स्टोइनिस के 48 रन शामिल रहे।
(मार्कस स्टोइनिस ने अकेले ही मुंबई इंडियंस की धुनाई कर दी)
(18वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस)
(मार्कस स्टोइनिस : 17 ओवर बाद 35 गेंद पर 45 रन, 20 ओवर बाद 47 गेंद पर 89 रन )
(सिक्स मशीन मार्कस स्टोइनिस, )
(हल्क द्वारा क्या सुन्दर पारी खेली गई है)
(मार्कस स्टोइनिस के तूफ़ान के बाद सबसे ज्यादा खुश इंसान)
(इस आईपीएल की सबसे बेहतरीन पारी मार्कस स्टोइनिस के द्वारा आखिरी 5 ओवर में 69 रन लुटाना इस पिच पर जुर्म के बराबर है, बड़ी हार आ रही है)
(एडम जाम्पा मार्कस स्टोइनिस की पारी देखते हुए)
(मार्कस स्टोइनिस अपने सर्वश्रेष्ठ पर)
(मार्कस स्टोइनिस ने इस खराब पिच पर एक लाजवाब पारी खेली)
(जॉर्डन के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस की पारी हमने ऐसा पहले भी देखा है)
(मार्कस स्टोइनिस 47 गेंद 89 रन बाकी सब - 88 रन 73 गेंदों पर)
(वाह!!!!! मार्कस स्टोइनिस, क्या प्लेयर है )
(आईपीएल की सबसे शानदार पारियों में से एक वी लव यू मार्कस स्टोइनिस)