IPL 2023 : मार्कस स्टोइनिस ने खेली 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का बल्ला बखूबी चला है। उन्होंने 47 गेंदों पर 89 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके बाद अगली 11 गेंदों पर उन्होंने 38 रन बनाये। मार्कस स्टोइनिस ने क्रिस जॉर्डन के एक ही ओवर में 3 चौके और 2 छक्के जड़ दिए, जिससे उनकी पारी को एक नई ऊर्जा मिली और उन्होंने मेजबान टीम के स्कोर को 177 रनों तक पहुंचा दिया।

मार्कस स्टोइनिस का साथ टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने निभाया, जिन्होंने 49 रनों की पारी खेली और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर 82 रनों की साझेदारी की। अंत में निकोलस पूरन भी स्टोइनिस के साथ एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने चौकों छक्कों की बरसात कर दी। लखनऊ ने अंतिम 4 ओवर में 60 रन बनाये जिसमें स्टोइनिस के 48 रन शामिल रहे।

Marcus Stoinis single handedly destroying MI, literally. https://t.co/oHXLWggPfe

(मार्कस स्टोइनिस ने अकेले ही मुंबई इंडियंस की धुनाई कर दी)

6, 0, 4, 4, 6, 4 by Marcus Stoinis in the 18th over.What a player. https://t.co/imLMa3LaNc

(18वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस)

After 17 overs: 45* (35)After 20 overs: 89* (47)Some incredible late innings acceleration from Marcus Stoinis - who registers his highest IPL score in the process - powers Lucknow Super Giants to 177-3 💪#IPL2023 https://t.co/vzqnPtdKn8

(मार्कस स्टोइनिस : 17 ओवर बाद 35 गेंद पर 45 रन, 20 ओवर बाद 47 गेंद पर 89 रन )

Six machine Stoinis what a monster🔥 89*(47)* for Marcus Stoinis, Much needed for Lucknow💪🔥#LSGvsMI https://t.co/Xp9oX8MCve

(सिक्स मशीन मार्कस स्टोइनिस, )

What a beautiful inning by hulk, 89 in just 47 balls with 4 fours and 8 sixes. 🥵👏TAKE A BOW, MARCUS STOINIS! 🔥#KLRahul | #LSGvsMI | #IPL2023 https://t.co/5yPitZHIiO

(हल्क द्वारा क्या सुन्दर पारी खेली गई है)

Happiest person after Marcus Stoinis Strom At Lucknow ekana stadium. 😹😹#LSGvsMI https://t.co/aAJ1E6hwfM

(मार्कस स्टोइनिस के तूफ़ान के बाद सबसे ज्यादा खुश इंसान)

Innings of the IPL from Marcus Stoinis. Absolute crime to concede 69 runs in five overs on this pitch. Big loss loading..this could be season ending.

(इस आईपीएल की सबसे बेहतरीन पारी मार्कस स्टोइनिस के द्वारा आखिरी 5 ओवर में 69 रन लुटाना इस पिच पर जुर्म के बराबर है, बड़ी हार आ रही है)

Adam Zampa watching Marcus Stoinis bat. https://t.co/teBfRgw6Sx

(एडम जाम्पा मार्कस स्टोइनिस की पारी देखते हुए)

Marcus Stoinis at his best!🔥#LSGvsMI #LSGvMIhttps://t.co/2o7HqCWlrb

(मार्कस स्टोइनिस अपने सर्वश्रेष्ठ पर)

Marcus Stoinis played an inning worth of gold dust on this sluggish pitch.89 of 47 🔥 https://t.co/0WsipWvHdE

(मार्कस स्टोइनिस ने इस खराब पिच पर एक लाजवाब पारी खेली)

Stoinis owning Jordan and changing match for his team in one over we have seen this before 🔥💉 #LSGvsMI #MarcusStoinis https://t.co/Zkcs3ixBkF

(जॉर्डन के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस की पारी हमने ऐसा पहले भी देखा है)

Marcus Stoinis: 89 (47), 189.36 SRRest of the Side: 88 (73), 120.55 SRBrilliant knock, on a slow Ekana pitch after LSG were 35/3 👏🔥 https://t.co/fc1LAV3Fl0

(मार्कस स्टोइनिस 47 गेंद 89 रन बाकी सब - 88 रन 73 गेंदों पर)

Wowwwwww! Marcus Stoinis. What a player. 💥🙌 #LSGvsMI

(वाह!!!!! मार्कस स्टोइनिस, क्या प्लेयर है )

One of the best knock of his IPL career.We love you, Marcus Stoinis! 👑❤️#KLRahul | #LSGvsMI | #IPL2023 https://t.co/e60oVRHXRC

(आईपीएल की सबसे शानदार पारियों में से एक वी लव यू मार्कस स्टोइनिस)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment