IPL 2023 में आज गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच टूर्नामेंट का 44वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जोकि गलत साबित रहा। दिल्ली टीम के बल्लेबाज गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के आगे बेबस नजर आई और पहले 5 विकेट पॉवरप्ले के अन्दर ही गंवा दिए, जिसमें शमी के नाम 4 विकेट रहे जबकि एक रन आउट के रूप में गिरा।
मोहम्मद शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट का विकेट अपने नाम कर उन्हें शून्य पर चलता किया। उसके बाद उन्होंने राइली रूसो, मनीष पांडे और प्रियम गर्ग को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच करवाया। राइली रूसो ने 8 रन, मनीष पांडे ने 1 रन और प्रियम गर्ग ने 10 रनों का योगदान दिया लेकिन मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज अमन खान ने अर्धशतक जड़ते हुए 51 रन बनाये और दिल्ली को सम्मानजनक तक पहुंचा दिया है। दिल्ली ने गुजरात के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा है।
(शमी, बुमराह और सिराज इस बार वर्ल्ड कप टीम में होंगे)
(विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ मोहम्मद शमी)
(सेंसेशनल शमी, उम्र के साथ और भी बेहतरीन क्या स्पेल डाला है)
(मोहम्मद शमी का आज का प्रदर्शन 4/11 जिसमें 19 डॉट बॉल WTC फाइनल से पहले शानदार प्रदर्शन और एक यादगार स्पेल)
(आईपीएल के इतिहास में सबसे बेहतरीन स्पेल में से एक )
(शमी का दिन रहा आज टेस्ट मैच की लेंथ जिसमें मूवमेंट और सीम नजर आई)
(शमी को चौथा विकेट मिलते ही हार्दिक पांड्या अपनी ख़ुशी छुपाते हुए)
(हम तुम्हे कभी नहीं भूलेंगे शमी मुश्किल स्थितियों में ऐसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला)
(एक याद किये जाना वाला स्पेल मोहम्मद शमी के द्वारा)
(शमी और सिराज को बबल रेप करके रखना चाहिए WTC फाइनल तक)