IPL 2023 : सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ते हुए बरपाया अपनी बल्लेबाजी का कहर, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

मुंबई इंडियंस (MI) के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला एक बार फिर चला है। गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ हो रहे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल (IPL) करियर का पहला शतक ठोक दिया है। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए शतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 218 पहुंचा दिया है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाये।

सूर्यकुमार यादव के लिए आईपीएल के शुरूआती मुकाबले मुश्किल रहे थे। उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं था लेकिन पिछले 7 मैचों से उन्होंने अपनी वापसी की है। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में वह अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 12 मैचों की 12 पारियों में 479 रन बना दिए हैं जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।

सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ते हुए बरपाया अपनी बल्लेबाजी का कहर, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

How does #SuryakumarYadav hit a good length ball to third man with a straight bat??????#MIvsGT https://t.co/ZpKyZoHVk4

(लेंथ गेंद को थर्ड मैन पर कैसे छक्का मार सकते हैं सूर्यकुमार यादव)

First IPL 💯 for Suryakumar Yadav 👏A six off the last ball of the innings to bring it up 🚀💥#IPL2023 https://t.co/VZPXkhFZcY

(आईपीएल का पहला शतक आखिरी गेंद पर छक्का मारकर लगाया 100)

SuryaKumar Yadav completed his century in just 49 balls!!!🥵Are you kidding???🥵🥵😭 https://t.co/JVGuM88SkC

(49 गेंदों पर शतक क्या आप मजाक कर रहे हैं)

Even the GOD OF CRICKET is impressed with Suryakumar Yadav's magical wristwork while playing his shots. #MIvsGT #IPL2023 https://t.co/PqAAVWelEF

(क्रिकेट के भगवान भी सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से इम्प्रेस हुए)

Reaction of captain Rohit Sharma when Suryakumar Yadav scored the century.Oh man, what a great and melodious bond they have. 🥹💙 https://t.co/33JgCY0P6w

(सूर्यकुमार यादव का शतक पूरा होने के बाद रोहित शर्मा)

Jaiswal is watching Suryakumar yadav complete his century by hitting a six on the last ball https://t.co/JJ8sSeHiO8

(आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा करते हुए जायसवाल देख रहे हैं)

Oh man, it's unbelievable, it's incredible. Suryakumar Yadav has scored the century. Oh god 😭🙏🏼 https://t.co/FJ0aZltQI9

(हे भगवान यह विश्वसनीय है)

Congratulations IPL, you finally have a Suryakumar Yadav century. https://t.co/6UdcF4Yg0K

(मुबारक हो आईपीएल आख़िरकार तुम्हारे पास सूर्यकुमार यादव का एक शतक है)

Suryakumar Yadav batting in t20 cricket is unprecedented.

(सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी टी20 क्रिकेट में शानदार है)

Don't be amazed by this SuryaKumar Yadav innings. He plays with the same intent in every match. He is SuryaKumar Yadav, the beast in T20 format.#MIvsGT https://t.co/TciEOaB0J5

(सूर्या की पारी से हैरान मत होना वह हर एक मैच में इसी इंटेंट के साथ खेलते हैं)

413 runs in last 7 innings with over 200 strike rate.Just Suya things #SuryakumarYadav #MIvsGT https://t.co/iB2eiHqo7P

(पिछली 7 पारियों में 413 रन और 200 का स्ट्राइक रेट)

Suryakumar Yadav >>>>> ABDThe beast, The best, What a player.#MIvGT https://t.co/jvRLLcV5du

(सूर्यकुमार यादव एबी डीविलियर्स से बेहतरीन हैं )

Repeat After Me :" SURYAKUMAR YADAV IS GREATEST T20 BATTER EVER !" https://t.co/PETmTfOVjw

(मेरे पीछे दोहराए - सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं)

Non strikers during #SuryakumarYadavbatting ❤️‍🔥 #MIvsGThttps://t.co/7helEJJvmW

(नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज सूर्या की पारी के दौरान)

@mipaltan @surya_14kumar This is the condition of bowler when Surya Kumar Yadav bats 😍❤️#SuryakumarYadav https://t.co/iNq7tN9zIv

(गेंदबाजों की यह हालत रहती है जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हैं)

What a scintillating 100 by Surya 🔥Biggest blessing of MI🫡 #GTVsMI #SuryakumarYadav https://t.co/Ga3lepRVE9

(क्या बेहतरीन शतक है, मुंबई के लिए बहुत बड़ी ब्लेसिंग है सूर्या)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment