मुंबई इंडियंस (MI) के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला एक बार फिर चला है। गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ हो रहे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल (IPL) करियर का पहला शतक ठोक दिया है। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए शतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 218 पहुंचा दिया है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाये।
सूर्यकुमार यादव के लिए आईपीएल के शुरूआती मुकाबले मुश्किल रहे थे। उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं था लेकिन पिछले 7 मैचों से उन्होंने अपनी वापसी की है। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में वह अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 12 मैचों की 12 पारियों में 479 रन बना दिए हैं जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।
सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ते हुए बरपाया अपनी बल्लेबाजी का कहर, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :
(लेंथ गेंद को थर्ड मैन पर कैसे छक्का मार सकते हैं सूर्यकुमार यादव)
(आईपीएल का पहला शतक आखिरी गेंद पर छक्का मारकर लगाया 100)
(49 गेंदों पर शतक क्या आप मजाक कर रहे हैं)
(क्रिकेट के भगवान भी सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से इम्प्रेस हुए)
(सूर्यकुमार यादव का शतक पूरा होने के बाद रोहित शर्मा)
(आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा करते हुए जायसवाल देख रहे हैं)
(हे भगवान यह विश्वसनीय है)
(मुबारक हो आईपीएल आख़िरकार तुम्हारे पास सूर्यकुमार यादव का एक शतक है)
(सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी टी20 क्रिकेट में शानदार है)
(सूर्या की पारी से हैरान मत होना वह हर एक मैच में इसी इंटेंट के साथ खेलते हैं)
(पिछली 7 पारियों में 413 रन और 200 का स्ट्राइक रेट)
(सूर्यकुमार यादव एबी डीविलियर्स से बेहतरीन हैं )
(मेरे पीछे दोहराए - सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं)
(नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज सूर्या की पारी के दौरान)
(गेंदबाजों की यह हालत रहती है जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हैं)
(क्या बेहतरीन शतक है, मुंबई के लिए बहुत बड़ी ब्लेसिंग है सूर्या)