IPL 2023 : पृथ्वी शॉ की जबरदस्त वापसी को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 का कारवां अपने अंतिम चरण में हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन ये दोनों टीमें अंतिम मैचों में दूसरी टीम के लिए मुसीबत बन सकती है, जिसकी शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने कर दी है। आज धर्मशाला के मैदान पर हो रहे पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की पहली पारी में मेहमान टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 214 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है।

दिल्ली को इस बड़े स्कोर तक पहुँचाने में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का अहम योगदान रहा। उन्होंने 54 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। पृथ्वी शॉ के लिए इस आईपीएल की शुरुआत बेहद ही खराब रही, जिसके चलते उन्हें कुछ मैचों से ड्रॉप भी कर दिया गया। लेकिन अब उन्होंने अपनी वापसी में एक बेहतरीन पारी खेली है और टीम के लिए अहम योगदान दिया है। उनकी वापसी और अर्धशतक को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जोरदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पृथ्वी शॉ के जबरदस्त अर्धशतक को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं :

Welcome back, Prithvi Shaw!A fifty on return in 35 balls, what a comeback by Shaw. He's making it count! https://t.co/g9zhpLyRYc

(स्वागत है फिर से पृथ्वी शॉ, 35 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, क्या वापसी रही है )

| ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄|| Prithvi Shaw || IS || BACK | |___________| \ (•◡•) / \ / |----| https://t.co/xZ7oDw9PV8

(पृथ्वी शॉ वापस आ गया है)

Prithvi Shaw is back with the bang. Form is temporary class is permanent. #PBKSvsDC https://t.co/x2pYdmZcR8

(पृथ्वी शॉ की जबरदस्त वापसी, फॉर्म टेम्परेरी है लेकिन क्लास परमानेंट है)

Prithvi Shaw celebrates after a good 36-ball fifty. 🙌💥 #IPL2023 #DCvsPBKS https://t.co/ezqcPdsXs1

(शानदार अर्धशतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ का जश्न)

Finally a 50+ score for prithvi Shaw 🔥.#DCvsPBKS https://t.co/OoXrlWmcMZ

(आख़िरकार 50 से अधिक रन)

Prithvi Shaw looked lost but today he has been pretty decisive with this stroke making against pacers and spinners alike. India needs young players to continue performing. https://t.co/zAhW0JCgkb

(पृथ्वी शॉ खोये हुए लगे थे लेकिन जिस तरह से आज उन्होंने तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेले हैं वह देखने लायक थे)

GOAT Prithvi Shaw grazing at Dharmashala premium grass.#DCvPBKS #IPL2O23 https://t.co/hwPqNv6Lul

(धर्मशाला के ग्राउंड पर पृथ्वी शॉ ने भुनाया मौका)

Prithvi Shaw New instagram story🙏❤️ https://t.co/rl8GoNorNz

(शॉ की नई इन्स्टाग्राम स्टोरी)

अब तुम आए हो तो क्या आए होPrithvi Shaw tab run bana rahe hai jab Delhi Capitals IPL 2023 se baahar ho gai hai...Thoda pahle aate to kya baat thi.. https://t.co/o4ybOk2N5C
MS Dhoni influence is unreal 😳🔥First Surya, Jaiswal and today Prithvi Shaw.💛 https://t.co/KwcsggxzXs

(एमएस धोनी का परछाव बहुत ही बढ़िया रहता है)

Well played Prithvi Shaw 🫡 https://t.co/8cDJRPVvde

(बहुत बढ़िया खेले पृथ्वी शॉ)

We Live In A Society Where 💔Prithvi Shaw Get Rohit Sharma Get8 Cr 15 Cr. https://t.co/0JxKqLLs34

(हम ऐसे समाज में रहे हैं जहाँ शॉ को 8 करोड़ और रोहित शर्मा को 15 करोड़ मिलते हैं)

Prithvi shaw after hitting half century against Pbks https://t.co/W1j3YTW0Gn

(पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद)

Finally Fifty for my favorite player of this generation. Prithvi Shaw#DCvsPBKS #IPL2023 https://t.co/qaNjBp3AlU

(आख़िरकार मेरे चाहिते बल्लेबाज ने फिफ्टी लगाईं)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment