गुजरात टाइटन्स (GT) के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) आज अपना 100वां आईपीएल (IPL) मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेल रहे हैं। वह अपने इस खास मुकाबले को यादगार बनाने चाहते थे लेकिन केकेआर के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की। आईपीएल में दूसरा मौका रहा जब राशिद खान की इस तरह गेंदबाजी को पिटा गया हो राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 54 रन दिए और 1 भी विकेट लेने में वह नाकाम रहे।
राशिद खान ने इससे पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन पंजाब किंग्स के खिलाफ दिए थे। साल 2018 में उनके 4 ओवरों में पंजाब के बल्लेबाजों ने 55 रन जोड़े थे और आज केकेआर के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की है। रहमनउल्लाह गुरबाज और आंद्रे रसेल ने राशिद खान की गेंदों को बाउंड्री के पार पहुँचाया है। इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से कोलकाता ने गुजरात के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। कोलकाता ने गुरबाज के 81 व रसेल के 34 रनों की बदौलत 179 रन बनाये हैं।
राशिद खान ने IPL में दूसरी बार लुटाये सबसे ज्यादा रन, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :
(आपको ऐसा कम ही देखने को मिलता है)
(मैदान पर राशिद खान के लिए एक मुश्किल दिन)
(रशीद खान के खिलाफ गुरबाज की मूवमेंट यह साबित करती है कि वह उन्हें कैसे खेलते हैं)
(गुरबाज दुनिया को यह दिखा रहें हैं कि राशिद खान के खिलाफ कैसे बल्लेबाजी होती है)
(राशिद खान से हार्दिक पांड्या)
(केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में राशिद खान ने हैट्रिक ली थी और आज 4 ओवर में 54 रन दिए हैं यही क्रिकेट है)
(राशिद खान के सबसे महंगे आईपीएल स्पेल)
(गुरबाज लेंथ को अच्छे से पिक कर रहें है राशिद खाना के खिलाफ और नीचे भी रह रहे हैं)
(राशिद खान को गेंदबाजी करते हुए देख - दुःख दर्द आंसू)
(राशिद खान के लिए भुलाने वाला दिन)
(गुरबाज को राशिद खान पर कोई दया नहीं 89 मीटर का छक्का जड़ा है)
( राशिद खान का अर्धशतक - ईमानदारी से कहूँ तो मैं हँस रहा हूँ )