राशिद खान ने IPL में दूसरी बार लुटाये सबसे ज्यादा रन, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

गुजरात टाइटन्स (GT) के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) आज अपना 100वां आईपीएल (IPL) मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेल रहे हैं। वह अपने इस खास मुकाबले को यादगार बनाने चाहते थे लेकिन केकेआर के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की। आईपीएल में दूसरा मौका रहा जब राशिद खान की इस तरह गेंदबाजी को पिटा गया हो राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 54 रन दिए और 1 भी विकेट लेने में वह नाकाम रहे।

राशिद खान ने इससे पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन पंजाब किंग्स के खिलाफ दिए थे। साल 2018 में उनके 4 ओवरों में पंजाब के बल्लेबाजों ने 55 रन जोड़े थे और आज केकेआर के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की है। रहमनउल्लाह गुरबाज और आंद्रे रसेल ने राशिद खान की गेंदों को बाउंड्री के पार पहुँचाया है। इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से कोलकाता ने गुजरात के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। कोलकाता ने गुरबाज के 81 व रसेल के 34 रनों की बदौलत 179 रन बनाये हैं।

राशिद खान ने IPL में दूसरी बार लुटाये सबसे ज्यादा रन, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Rashid Khan: 4⃣-0⃣-5⃣4⃣-0⃣You don't see THIS often 👀#KKRvGT | #AmiKKR | #EdenGardens twitter.com/i/web/status/1…

(आपको ऐसा कम ही देखने को मिलता है)

Rashid Khan had a difficult day on the field 👀📸: IPL/JioCinema#IPL2023 #KKRvsGT #crickettwitter https://t.co/0pg6o7bWI4

(मैदान पर राशिद खान के लिए एक मुश्किल दिन)

Rahmanullah Gurbaz's movement in the crease against Rashid Khan was a good indicator of how well he knows what Rashid is going to bowl.Made room on the first ball to tonk it down the ground & then covered the line to slog it to the leg.#IPL

(रशीद खान के खिलाफ गुरबाज की मूवमेंट यह साबित करती है कि वह उन्हें कैसे खेलते हैं)

Gurbaz is showing the world how to bat against Rashid khan#KKRvGT #IPL2023

(गुरबाज दुनिया को यह दिखा रहें हैं कि राशिद खान के खिलाफ कैसे बल्लेबाजी होती है)

Hardik Pandya to Rashid Khan be like 😅#KKRvGT #GTvsKKR #IPLonStar https://t.co/mw7AbrtVUJ

(राशिद खान से हार्दिक पांड्या)

Rashid Khan who took a hat-trick in the previous game vs KKR goes for 54 in his four overs.Cricket, nothing levels or surprises you. Gurbaz did his job best in this aspect.

(केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में राशिद खान ने हैट्रिक ली थी और आज 4 ओवर में 54 रन दिए हैं यही क्रिकेट है)

Rashid Khan's most expensive Spell in IPL 55 - vs PBKS 2018 54 - vs KKR 2023 49 - vs CSK 2018 #IPL2023 #KKRvsGT

(राशिद खान के सबसे महंगे आईपीएल स्पेल)

Gurbaz picking the length really well v Rashid Khan.And stays low.

(गुरबाज लेंथ को अच्छे से पिक कर रहें है राशिद खाना के खिलाफ और नीचे भी रह रहे हैं)

(राशिद खान को गेंदबाजी करते हुए देख - दुःख दर्द आंसू)

A day to forget for Rashid Khan - 0/54 in 4 overs. https://t.co/BS6WIWKXXL

(राशिद खान के लिए भुलाने वाला दिन)

Gurbaz has no mercy for Rashid Khan. 🫣 A massive 89-meter six followed by a four. Rashid is proving to be costly today. #KKRvsGT #IPL2023 https://t.co/kw0rrN0HF0

(गुरबाज को राशिद खान पर कोई दया नहीं 89 मीटर का छक्का जड़ा है)

50 For Rashid Khan https://t.co/8q8OJH1aNR

( राशिद खान का अर्धशतक - ईमानदारी से कहूँ तो मैं हँस रहा हूँ )

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment