IPL 2023 : 'लॉर्ड' रिंकू सिंह की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

चेन्नई के मैदान पर खेले गए आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 9 गेंद शेष रहते 6 विकेट से पटखनी दी है। केकेआर की इस जीत में कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारियां खेली। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाये जिसके जवाब में केकेआर की शुरुआत तो खराब रही। लेकिन रिंकू सिंह ने कप्तान राणा के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की और इस जीत में अपना अहम योगदान दिया है।

रिंकू सिंह के लिए यह आईपीएल सीजन एक अच्छे सपने की तरह गुजर रहा है। उन्होंने इस सीजन केकेआर के लिए कई मैच फिनिश किये हैं तो कई में अहम योगदान भी दिया है। कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 407 रन बनाये हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में 8वें नंबर पर बने हुए हैं। रिंकू सिंह का यह इस सीजन का तीसरा अर्धशतक था और उनकी इस बेहतरीन पारी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है।

रिंकू सिंह की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

Rinku Singh in next IPL auction: https://t.co/NZYmzKiPrE

(रिंकू सिंह अगले आईपीएल ऑक्शन में)

Rinku Singh made CSK crowd go silent at Chepauk 💉Brilliant half century from King while coming to bat at 33-3🦁 https://t.co/WK99HxN05v

(रिंकू सिंह ने चेपॉक की जनता को चुप करवा दिया, बेहतरीन अर्धशतक)

Well played Rinku Singh 👑The Man, The Myth, The Legend. https://t.co/rC1loZ7uZ0

(बहुत बढ़िया रिंकू)

If Rinku Singh was there we would have won the WC. 🥹 #CSKvsKKR https://t.co/bdKEVsE4Zk

(यदि रिंकू सिंह वहां होते तो हम वर्ल्ड कप जीत जाते)

Lord Rinku Singh once again 🛐🔥#CSKvsKKR https://t.co/Tlz5nWl5pM

(लॉर्ड रिंकू सिंह फिर एक बार)

Rinku Singh, what a player! He has already shown that he can score quickly. Now he has shown that he can anchor the innings too. A perfect player 👌 #CSKvKKR https://t.co/gheBzUDsOv

(रिंकू सिंह एक परफेक्ट प्लेयर)

Well played Nitish Rana and Rinku Singh . https://t.co/JrjQjZiGN2

(बहुत बढ़िया खेले नितीश राणा और रिंकू सिंह)

Rinku Singh winning another game for KKR https://t.co/SU2irpGnae

(केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने एक और मैच जीता)

The backbone of KKR 💜Rinku SinghWhat a Player what a talent 🥹I'm so proud to be his fan https://t.co/KWm4DLoYvT

(केकेआर की रीढ़ की हड्डी, रिंकू सिंह क्या खिलाड़ी है और क्या प्रतिभा है)

Well played Rinku Singh again. First full season and already 400+ runs👏🏻👏🏻 in #TATAIPL2023

(बहुत बढ़िया खेले रिंकू, पहला फुल सीजन और 400 से अधिक रन)

Lord Rinku singhWara knock under pressure ❤🤝#IPL2023 #CSKvsKKR https://t.co/Ceyp2aUn4i

(लार्ड रिंकू सिंह, दबाव में बेहतरीन पारी)

MS Dhoni signing in the jersey of Rinku Singh. What a beautiful moment. https://t.co/ugB1kPfPNE

(एमएस धोनी ने रिंकू सिंह को दिया ऑटोग्राफ)

Can FinishCan AnchorCan Field Like Johnty RhodesShow me a better complete team man than this guy Rinku Singh#CSKvsKKR #CSKvKKR https://t.co/ibATtJuzeX

(फिनिश, एंकर और जोंटी रोड्स की तरह फील्डिंग कर सकते हैं, रिंकू सिंह से बेहतर कोई टीम प्लेयर मुझे दिखाओ)

We are living in rinku singh ERA. #rinkusingh #CSKvsKKR https://t.co/eVTxizWOjk

(हम सभी रिंकू सिंह के दौर में जी रहे हैं)

Rinku Singh 🤝 Dhoni https://t.co/eyWJpJpWC2

(रिंकू सिंह और धोनी)

If Lord Rinku Singh gets a chance in World Cup squad this year https://t.co/V2hujFI6g0

(यदि रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप में मौका मिले तो ये होगा)

The two boys of KKR 💜Nitish Rana and Rinku Singh99 Run Partnership at this tough Condition 🥹 https://t.co/Q9EWOho8Tt

(केकेआर के दो खिलाड़ी नितीश राणा और रिंकू सिंह एक मुश्किल परिस्थिति में 99 रनों की साझेदारी की)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment