चेन्नई के मैदान पर खेले गए आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 9 गेंद शेष रहते 6 विकेट से पटखनी दी है। केकेआर की इस जीत में कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारियां खेली। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाये जिसके जवाब में केकेआर की शुरुआत तो खराब रही। लेकिन रिंकू सिंह ने कप्तान राणा के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की और इस जीत में अपना अहम योगदान दिया है।
रिंकू सिंह के लिए यह आईपीएल सीजन एक अच्छे सपने की तरह गुजर रहा है। उन्होंने इस सीजन केकेआर के लिए कई मैच फिनिश किये हैं तो कई में अहम योगदान भी दिया है। कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 407 रन बनाये हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में 8वें नंबर पर बने हुए हैं। रिंकू सिंह का यह इस सीजन का तीसरा अर्धशतक था और उनकी इस बेहतरीन पारी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है।
रिंकू सिंह की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :
(रिंकू सिंह अगले आईपीएल ऑक्शन में)
(रिंकू सिंह ने चेपॉक की जनता को चुप करवा दिया, बेहतरीन अर्धशतक)
(बहुत बढ़िया रिंकू)
(यदि रिंकू सिंह वहां होते तो हम वर्ल्ड कप जीत जाते)
(लॉर्ड रिंकू सिंह फिर एक बार)
(रिंकू सिंह एक परफेक्ट प्लेयर)
(बहुत बढ़िया खेले नितीश राणा और रिंकू सिंह)
(केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने एक और मैच जीता)
(केकेआर की रीढ़ की हड्डी, रिंकू सिंह क्या खिलाड़ी है और क्या प्रतिभा है)
(बहुत बढ़िया खेले रिंकू, पहला फुल सीजन और 400 से अधिक रन)
(लार्ड रिंकू सिंह, दबाव में बेहतरीन पारी)
(एमएस धोनी ने रिंकू सिंह को दिया ऑटोग्राफ)
(फिनिश, एंकर और जोंटी रोड्स की तरह फील्डिंग कर सकते हैं, रिंकू सिंह से बेहतर कोई टीम प्लेयर मुझे दिखाओ)
(हम सभी रिंकू सिंह के दौर में जी रहे हैं)
(रिंकू सिंह और धोनी)
(यदि रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप में मौका मिले तो ये होगा)
(केकेआर के दो खिलाड़ी नितीश राणा और रिंकू सिंह एक मुश्किल परिस्थिति में 99 रनों की साझेदारी की)