'IPL इतिहास का सबसे खराब खिलाड़ी', रियान पराग के लगातार फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर आई तीखी प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

IPL 2023 में आज पिछले साल की दो फाइनलिस्ट गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सीजन का 48वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले 5 ओवर में 47/1 का स्कोर जोड़ने के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई।

लगातार विकेट गिरते देख राजस्थान रॉयल्स टीम ने रियान पराग को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यशस्वी जायसवाल के स्थान पर बल्लेबाजी करने भेजा। इस आईपीएल सीजन रियान पराग का ख़राब प्रदर्शन इस मैच में भी देखने को मिला। उन्होंने कुल 6 गेंदों पर 4 रन बनाये और राशिद खान की फिरकी में फंस गए। रियान पराग को मिल रहे लगातार मौकों पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

इम्पैक्ट प्लेयर' रियान पराग के लगातार फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर दर्शकों ने दी तीखी प्रतिक्रिया :

Riyan Parag wasted a sub, wasted a review and wasted 10 minutes.Prolific.#RRvsGT

(रियान पराग ने इम्पैक्ट प्लेयर, रिव्यु और 10 मिनट खराब किये)

Riyan parag as impact player 🤣🤣🤣🤣🤣 https://t.co/GVoWJJVwe9

(इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रियान पराग)

Riyan Parag in Rajasthan Royals #RRvGT https://t.co/duhrQcMXT3

(राजस्थान रॉयल्स में रियान पराग)

Riyan Parag - Biggest Fraud in Cricket#RRvsGT https://t.co/H5Satzndeh

(क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड)

We live in a society whereRiyan parag Ajinkya RahaneGets 3.8cr gets 50lakh https://t.co/akDjOpM4kv

(हम ऐसे समाज में रहत हैं जहाँ रियान पराग को 3.8 करोड़ और अजिंक्य रहाणे को 50 लाख मिलते हैं)

Riyan Parag - the worst player in IPL history if I'm not wrong. https://t.co/04henGCo8Z

(रियान पराग - आईपीएल इतिहास के सबसे खराब खिलाड़ी यदि मैं गलत नहीं हूँ तो)

Riyan Parag is proving his worth 🔥#RRvsGT #GTvsRR https://t.co/FRJKYzIJKu

(अपनी काबिलियत को साबित करते रियान पराग)

I hope Riyan Parag can let his bat do the talking, just as much as he does.

(आशा करती हूँ की रियान पराग अपने बल्ले से जवाब दे न कि और किसी तरह से)

RR management gives Riyan Parag a chance, and he fails https://t.co/2SLb9R4xap

(RR मैनेजमेंट का रिएक्शन रियान पराग को एक और मौका देने के बाद)

Riyan Parag Worst Player Of History Of IPL Cricket. #RiyanParag #RRvGT #RRvsGT #GTvRR #GTvsRR #IPL2023 https://t.co/YAaRM4AAIE

(आईपीएल इतिहास के सबसे खराब खिलाड़ी रियान पराग है)

Riyan parag after scamming every year to RR management.#RRvsGThttps://t.co/y4MScVUm2i

(राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट को ठगने के बाद रियान पराग हर साल)

Trent Boult better than Riyan Parag 🔥 https://t.co/T4PAGU3MKj

(ट्रेंट बोल्ट रियान पराग से काफी बेहतर हैं)

CT members are happy after getting to know that they can make Riyan Parag scapegoat again. https://t.co/a2M93ovHD9
• Barges in as impact player• Plays 6 balls• Scores 4 runs• Again has a bad day• LeavesRiyan Parag - IPL legend in my book https://t.co/Tvm3l6sON5

(इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये, 6 गेंदे खेली 4 रन बनाये फिर से एक बुरा दिन और चले गए रियान पराग आईपीएल के लीजेंड हैं)

Riyan parag ipl every match #RRvsGT https://t.co/tZZWVehRy7

(आईपीएल के हर एक मैच में रियान पराग)

(रियान पराग : अब तो मुझे खुद समझ नहीं आता कि राजस्थान वालों ने मुझमे ऐसा क्या देखा है)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment