'IPL इतिहास का सबसे खराब खिलाड़ी', रियान पराग के लगातार फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर आई तीखी प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

IPL 2023 में आज पिछले साल की दो फाइनलिस्ट गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सीजन का 48वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले 5 ओवर में 47/1 का स्कोर जोड़ने के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई।

लगातार विकेट गिरते देख राजस्थान रॉयल्स टीम ने रियान पराग को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यशस्वी जायसवाल के स्थान पर बल्लेबाजी करने भेजा। इस आईपीएल सीजन रियान पराग का ख़राब प्रदर्शन इस मैच में भी देखने को मिला। उन्होंने कुल 6 गेंदों पर 4 रन बनाये और राशिद खान की फिरकी में फंस गए। रियान पराग को मिल रहे लगातार मौकों पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

इम्पैक्ट प्लेयर' रियान पराग के लगातार फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर दर्शकों ने दी तीखी प्रतिक्रिया :

(रियान पराग ने इम्पैक्ट प्लेयर, रिव्यु और 10 मिनट खराब किये)

(इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रियान पराग)

(राजस्थान रॉयल्स में रियान पराग)

(क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड)

(हम ऐसे समाज में रहत हैं जहाँ रियान पराग को 3.8 करोड़ और अजिंक्य रहाणे को 50 लाख मिलते हैं)

(रियान पराग - आईपीएल इतिहास के सबसे खराब खिलाड़ी यदि मैं गलत नहीं हूँ तो)

(अपनी काबिलियत को साबित करते रियान पराग)

(आशा करती हूँ की रियान पराग अपने बल्ले से जवाब दे न कि और किसी तरह से)

(RR मैनेजमेंट का रिएक्शन रियान पराग को एक और मौका देने के बाद)

(आईपीएल इतिहास के सबसे खराब खिलाड़ी रियान पराग है)

(राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट को ठगने के बाद रियान पराग हर साल)

(ट्रेंट बोल्ट रियान पराग से काफी बेहतर हैं)

(इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये, 6 गेंदे खेली 4 रन बनाये फिर से एक बुरा दिन और चले गए रियान पराग आईपीएल के लीजेंड हैं)

(आईपीएल के हर एक मैच में रियान पराग)

(रियान पराग : अब तो मुझे खुद समझ नहीं आता कि राजस्थान वालों ने मुझमे ऐसा क्या देखा है)

Quick Links