IPL 2023 : रोहित शर्मा बने 'हिटमैन से डकमैन', ट्विटर पर लोगों ने उड़ाया मजाक

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इस आईपीएल सीजन में अच्छा देखने को नहीं मिला है। उन्होंने पहले 10 मैचों में कुल 184 रन बनाये है, जिसमें दो बार वह शून्य पर आउट हुए हैं। पिछले दो मैचों में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए हैं। इस खराब फॉर्म के बाद सोशल मीडिया पर उनके ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह भी दी जा रही है।

रोहित शर्मा ने आज चेन्नई के खिलाफ आईपीएल का शर्मनाक रिकॉर्ड भी कायम किया है। रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आज के मुकाबले में वह 16वीं बार आईपीएल में बिना खाता खोले आउट हुए, जिसके बाद उनके इस रिकॉर्ड पर भी मजाक बनाया जा रहा है और ट्विटर पर लगातार लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रोहित शर्मा बने 'हिटमैन से डकमैन', ट्विटर पर लोगों ने उड़ाया मजाक

-Doesn't contribute with the bat-Taking full credit in the name of captaincyIt's Rohit Sharma's game plan since 2015 😭 https://t.co/KayvWG48rB

(बल्ले से कोई योगदान नहीं लेकिन कप्तानी का श्रेय ले जाते हैं)

Rohit Sharma in this IPL https://t.co/yh3rJ3dn2h

(इस आईपीएल में रोहित शर्मा)

Rohit Sharma duckouts at different positions #CSKvMI https://t.co/oBYkTPpYTZ

(रोहित शर्मा के शून्य का स्कोर हर एक पोजीशन पर)

Rohit Sharma has 4 Ducks in Last 11 Innings, When he played as Non-opener in IPL#MIvsCSK

(पिछली 11 पारियों में 4 बार शून्य पर आउट और जब भी वह नॉन-ओपनर के रूप में खेले हैं)

MOST DUCK IN IPL HISTORY FOR ROHIT SHARMA (LAUGHING) - SIMON DOULL. https://t.co/5HesXDr4kc

(आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डक)

Rohit sharma ♥️ Duck https://t.co/FmApUw7zf1

(रोहित शर्मा और शून्य का स्कोर)

Rohit Sharma 💪 For Country🇮🇳 For money 💰 https://t.co/LjjBFoAkSW

(रोहित शर्मा - पैसों के लिए और देश के लिए)

Rohit Sharma since IPL 2018:An average of - 23#RohithSharma #CSKvMI https://t.co/ZqmJ1CXueD

(आईपीएल 2018 के बाद से रोहित शर्मा का औसत 23 से नीचे)

- No drama- No fight- No agression- No abusive behaviour - No performance16 Ducks in IPL by the Duckman - Rohit Sharma #CSKvMI https://t.co/0R3YNJHzxo

(ड्रामा नहीं, लड़ाई नहीं, आक्रामकता नहीं, गाली नहीं, प्रदर्शन नहीं आईपीएल में डकमैन के नाम 16 शून्य स्कोर )

Rohit Sharma in this season. #CSKvMI https://t.co/S1IXiiJv3T

(इस सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन)

🚨Big BreakingInternational Organisation of TukTuk Academy (IOTA) appointed Mr Rohit Sharma as the 𝗩𝗶𝗰𝗲-𝗣𝗿𝗲𝘀𝗶𝗱𝗲𝗻𝘁 of "Naam Bade Darshan Chote" (NBDC) Department after his recent marvellous and inspirational performances. #IPL2023 https://t.co/M2wexha8tR

(टुकटुक अकादमी (IOTA) के अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने श्री रोहित शर्मा को उनके हालिया अद्भुत और प्रेरणादायक प्रदर्शनों के बाद "नाम बड़े दर्शन चोटे" (NBDC) विभाग के उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया।)

Rohit Sharma with his duck collection https://t.co/XkSkD2c0UI

(अपने डक भण्डार के साथ रोहित शर्मा)

#CSKvMI #RohithSharmaRohit Sharma in every IPL match since 2018: https://t.co/WCHFuphZt9

(आईपीएल 2018 के बाद से रोहित शर्मा हर के मैच में)

Rohit Sharma the OG 🔥🔥 https://t.co/mkjTGnLsFC

(रोहित डक शर्मा)

16 duck outs, highest in IPL history Fans to Rohit sharma : https://t.co/ondmz0ONUO

(16 बार शून्य पर आउट, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शक रोहित शर्मा से - तू हिटमैन है न?)

Rohit Sharma's wagon wheel. https://t.co/YxIkkVCqC4

(रोहित शर्मा का वेगन व्हील)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment