IPL 2023 : 'शिमरन हेटमायर द फिनिशर', RR की धमाकेदार जीत को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को उन्हीं के घरेलू मैदान पर जोरदार पटखनी दी है। पिछले आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। गुजरात द्वारा दिए गए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले 11 ओवर में रॉयल्स के केवल 62 रन थे और 4 अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे लेकिन यहाँ से कप्तान संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर के बीच 59 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली।

संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद हेटमायर ने एक छोर संभाले रखा और अंत में ध्रुव जुरेल व अश्विन के साथ मिलकर मैच को अंतिम ओवर में ले गए। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर हेटमायर ने मैच को खत्म कर दिया। शिमरन हेटमायर ने 26 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली और एक फिनिशर के किरदार निभाया है। उन्होंने इस सीजन एक फिनिशर के रोल में कई अहम पारियां खेली है।

'शिमरन हेटमायर द फिनिशर', RR की धमाकेदार जीत को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:

Shimron Hetmyer, you’re made of steel. 🔥

(शिमरन हेटमायर आप स्टील से बने हुए हो)

Rajasthan Royals winning it against Gujarat Titans in IPL today from 55 for 4 in 11 overs.Great cameo from Ash Anna, Take a bow Sanju Samson & Shimron Hetmyer ! #GTvRR #IPL2023 #SanjuSamson https://t.co/pi7TV2eS0H

(राजस्थान रॉयल्स 11 ओवर में 62 रनों से आज की जीत हासिल की है एश अन्ना का बेहतरीन कैमियो संजू सैमसन और हेट मायर को नमन)

This Two Shimron Hetmyer And Sanju Samson Shows Level To GT And Their Fans 😎👏. https://t.co/Ez6Gyrauxe

(गुजरात और उनके फैन्स को इन दोनों खिलाड़ियों ने उनका लेवल बताया है)

Take a bow, Shimron Hetmyer! What a finish. From 66/4 and needing 112 off 48 balls, Rajasthan Royals have pulled off one of the most remarkable IPL wins 👏👏Incredible Premier League 🔥 #IPL2023 https://t.co/zNqdVYkDSP

(48 गेंदों पर 112 रनों की जरूरत थी, राजस्थान रॉयल्स ने एक रोमांचक मैच जीत लिया है इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग)

Shimron Hetmyer is literally performing in every game. Hardly fails in the most difficult finishing role, deserves all the appreciation. https://t.co/1l6UCebZCr

(हेटमायर हर एक मैच में प्रदर्शन कर रहे हैं वह कभी ही अपने फिनिशिंग रोल में फ्लॉप होते हैं उनकी तारीफ करना बनता है)

shimron hetmyer leave RCB and rest is history... https://t.co/5uDsIRbtGD

(हेटमायर ने आरसीबी छोड़ी और उसके बाद आपको पता है)

What a superb knock by Shimron Hetmyer - 56* (26).The finisher of Rajasthan Royals. 💥 https://t.co/ebCVNSW6B6

(क्या बेहतरीन पारी खेली है हेटमायर राजस्थान रॉयल्स का फिनिशर)

SHIMRON HETMYER, THE HERO OF RAJASTHAN.#RRvGT https://t.co/wHKQmBAFxd

(हेटमायर - राजस्थान रॉयल्स का हीरो)

Shimron Hetmyer - the finisher!Fifty in just 25 balls in the run chase, what an innings by Hetmyer. He paced his innings beautifully! https://t.co/08ehPRmsZO

(शिमरन हेटमायर द फिनिशर)

Shimron Hetmyer is a dream player for any team in IPL. Gold. https://t.co/eXiiKeHl4t

(शिमरन हेटमायर एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हर कोई टीम अपने दल में चाह रहा होगा)

Shimron Hetmyer, the finisher isn't celebrated enough.Sanju Samson, the batter isn't backed enough. #RRvsGT #GTvRR #CricketTwitter
Shimron Hetmyer in IPL 2023 :22*(16) vs SRH 36(18) vs PBKS 39*(21) vs DC 30*(18) vs CSK 56*(26) vs GT The Game changer for Rajasthan Royals. https://t.co/EmShBrahmF

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment