राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को उन्हीं के घरेलू मैदान पर जोरदार पटखनी दी है। पिछले आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। गुजरात द्वारा दिए गए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले 11 ओवर में रॉयल्स के केवल 62 रन थे और 4 अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे लेकिन यहाँ से कप्तान संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर के बीच 59 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली।
संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद हेटमायर ने एक छोर संभाले रखा और अंत में ध्रुव जुरेल व अश्विन के साथ मिलकर मैच को अंतिम ओवर में ले गए। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर हेटमायर ने मैच को खत्म कर दिया। शिमरन हेटमायर ने 26 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली और एक फिनिशर के किरदार निभाया है। उन्होंने इस सीजन एक फिनिशर के रोल में कई अहम पारियां खेली है।
'शिमरन हेटमायर द फिनिशर', RR की धमाकेदार जीत को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:
(शिमरन हेटमायर आप स्टील से बने हुए हो)
(राजस्थान रॉयल्स 11 ओवर में 62 रनों से आज की जीत हासिल की है एश अन्ना का बेहतरीन कैमियो संजू सैमसन और हेट मायर को नमन)
(गुजरात और उनके फैन्स को इन दोनों खिलाड़ियों ने उनका लेवल बताया है)
(48 गेंदों पर 112 रनों की जरूरत थी, राजस्थान रॉयल्स ने एक रोमांचक मैच जीत लिया है इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग)
(हेटमायर हर एक मैच में प्रदर्शन कर रहे हैं वह कभी ही अपने फिनिशिंग रोल में फ्लॉप होते हैं उनकी तारीफ करना बनता है)
(हेटमायर ने आरसीबी छोड़ी और उसके बाद आपको पता है)
(क्या बेहतरीन पारी खेली है हेटमायर राजस्थान रॉयल्स का फिनिशर)
(हेटमायर - राजस्थान रॉयल्स का हीरो)
(शिमरन हेटमायर द फिनिशर)
(शिमरन हेटमायर एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हर कोई टीम अपने दल में चाह रहा होगा)