IPL 2023 : शुभमन गिल और अर्जुन तेंदुलकर की भिड़ंत को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सस्ते में आउट कर मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मुकाबले में एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है।

शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का भविष्य है तो दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। शुभमन गिल और अर्जुन तेंदुलकर का सामना केवलमात्र एक गेंद पर हुआ, जिसपर गिल ने एक रन ले लिया। उसके बाद हार्दिक पांड्या ने अर्जुन तेंदुलकर की शुरूआती ओवरों का सामना किया। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने स्पेल के 2 ओवरों में 9 रन दिए और केवल 1 विकेट प्राप्त किया है। जबकि शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली उनका अहम विकेट कुमार कार्तिकेय ने झटका। गुजरात ने मुंबई के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है।

शुभमन गिल और अर्जुन तेंदुलकर की भिड़ंत को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

Arjun Tendulkar bowling to Shubman Gill 🔥#IPL2023 | #GTvMI https://t.co/ZqvXBgDSOD

(शुभमन गिल को अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी करते हुए)

Sara Tendulkar When Shubhman Gill hits Boundaries on Arjun Tendulkar ball: https://t.co/jEEWLq2b6K

(सारा तेंदुलकर - जब शुभमन गिल अर्जुन की गेंद पर बाउंड्री लगायेंगे)

Gujrat Titans batsmen starts smashing Arjun TendulkarArjun to Shubman Gill: https://t.co/y34BOvsDRA

(गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ शॉट खेलते हुए तब अर्जुन शुभमन से)

(शुभमन गिल बैटिंग और अर्जुन तेंदुलकर बोलिंग)

It’s arjun vs gill https://t.co/nYWvNLAPpj

(यह मुकाबला अर्जुन बनाम गिल है)

Arjun Tendulkar vs shubham gill in first over 🔥 🥵 https://t.co/CFuu6dnYC9

(पहले ही ओवर में अर्जुन बनाम शुभमन)

Sachin and Sara watching Shubman Gill's fifty https://t.co/Os9G1qwfiv

(सचिन तेंदुलकर एंड सारा शुभमन गिल के अर्धशतक पर)

*Fifty by Shubman Gill*Sachin Tendulkar to Sara https://t.co/pYGFa3REF9

(शुभमन गिल का अर्धशतक - सचिन तेंदुलकर सारा से)

Tonight’s match scenes, Arjun Tendulkar vs Shubman Gill 🫂 https://t.co/atqLgdeCmR

(आज के मुकाबले के दृश्य - शुभमन vs अर्जुन)

Arjun vs Gill in 1st over 😭🛐 https://t.co/j8nDm8pXlj
Sara Tendulkar while watching match between ShubmanGill and Arjun Tendulkar 😌#GTvsMI #GTvMI https://t.co/5ptef3bVQ2

(सारा तेंदुलकर तब जब शुभमन गिल और अर्जुन के बीच का मुकाबला देख रही हो)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment