लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के नियमित कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते इस आईपीएल (IPL 2023) का हिस्सा अब नहीं है। उनके स्थान पर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को ये जिम्मेदारी दी गई। आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने अपनी काबिलियत को साबित किया है और पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया। पांड्या ने पारी का 13वां ओवर करवाया जिसमें उन्होंने लगातार दो विकेट हासिल किये।
क्रुणाल पांड्या ने सबसे पहले मेजबान टीम के कप्तान एडेन मार्करम और फिर ग्लेन फिलिप्स को आउट कर इस टूर्नामेंट की दो सबसे शानदार गेंद करवाई है। पहले एडेन मार्करम ने क़दमों का इस्तेमाल किया और क्रुणाल की गेंद पर गच्चा खा गए। विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डी कोक ने उन्हें स्टंप्स आउट कर दिया। उसके बाद अगली ही गेंद पर एक बेहतरीन स्पिन पर ग्लेन फिलिप्स फंसे और क्लीन बोल हो गए। क्रुणाल पांड्या ने अपने स्पेल के 4 ओवर में 24 रन दिए और 2 अहम विकेट प्राप्त किये।
क्रुणाल पांड्या की 2 जबरदस्त विकटों को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :
(राहुल की अनुपस्थिति में क्रुणाल पांड्या एक लीडर के तौर पर आगे बढ़कर आये हैं, गेंदबाजी शानदार रही है )
(क्रुणाल ने अपने करियर की दो सबसे बेहतरीन गेंदें फेंकी है)
(क्रुणाल पांड्या क्या शानदार गेंदबाजी है 2 गेंद पर दो विकेट)
(दो बेहतरीन विकेट क्रुणाल पांड्या द्वारा एडेन मार्करम और ग्लेन फिलिप्स को आउट किया एक बल्लेबाज के तौर पर आप कुछ नहीं कर सकते थे न खेले जाने वाली गेंद थी)
(बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के लिए एक सपने जैसी गेंद थी जिसपर मार्करम आउट हुए आमतौर पर कभी-कभार ऐसा होता है)
(क्रुणाल पांड्या को अपनी इन गेंदों को बॉल ऑफ़ द सेंचुरी कहना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि ऐसी गेंद आगे कभी कितनी टर्न नहीं होगी)
(मैं जो ये सोच रहा था कि क्रुणाल पांड्या को आज रन पड़ेंगे)
(क्रुणाल ने दो न खेले जाने वाली गेंदें डाली)
(क्रुणाल पांड्या की दो जादुई गेंद)