IPL 2023 : क्रुणाल पांड्या की 2 जबरदस्त विकटों को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के नियमित कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते इस आईपीएल (IPL 2023) का हिस्सा अब नहीं है। उनके स्थान पर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को ये जिम्मेदारी दी गई। आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने अपनी काबिलियत को साबित किया है और पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया। पांड्या ने पारी का 13वां ओवर करवाया जिसमें उन्होंने लगातार दो विकेट हासिल किये।

क्रुणाल पांड्या ने सबसे पहले मेजबान टीम के कप्तान एडेन मार्करम और फिर ग्लेन फिलिप्स को आउट कर इस टूर्नामेंट की दो सबसे शानदार गेंद करवाई है। पहले एडेन मार्करम ने क़दमों का इस्तेमाल किया और क्रुणाल की गेंद पर गच्चा खा गए। विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डी कोक ने उन्हें स्टंप्स आउट कर दिया। उसके बाद अगली ही गेंद पर एक बेहतरीन स्पिन पर ग्लेन फिलिप्स फंसे और क्लीन बोल हो गए। क्रुणाल पांड्या ने अपने स्पेल के 4 ओवर में 24 रन दिए और 2 अहम विकेट प्राप्त किये।

क्रुणाल पांड्या की 2 जबरदस्त विकटों को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

Krunal pandya the leader has stepped up big time in Rahul's absence. Bowling has just been too good.

(राहुल की अनुपस्थिति में क्रुणाल पांड्या एक लीडर के तौर पर आगे बढ़कर आये हैं, गेंदबाजी शानदार रही है )

Krunal Pandya has bowled two of the best deliveries of his entire career..#SRHvLSG #IPL2023

(क्रुणाल ने अपने करियर की दो सबसे बेहतरीन गेंदें फेंकी है)

Krunal Pandya, you beauty. 2 wickets in 2 balls - gets Markram & Phillips.#SRHvLSG https://t.co/imHolIZgvx

(क्रुणाल पांड्या क्या शानदार गेंदबाजी है 2 गेंद पर दो विकेट)

Two absolute beauties by Krunal Pandya to dismiss Aiden Markram & Glenn Phillips on consecutive deliveries.Nothing much both batsmen could have done, almost unplayable balls.#SRHvsLSG

(दो बेहतरीन विकेट क्रुणाल पांड्या द्वारा एडेन मार्करम और ग्लेन फिलिप्स को आउट किया एक बल्लेबाज के तौर पर आप कुछ नहीं कर सकते थे न खेले जाने वाली गेंद थी)

The delivery to dismiss Markram is a dream delivery for any SLA spinner. Generally, you get to see those only once in a while. But Krunal Pandya has produced back-to-back ones! The line and length were just perfect in those deliveries, and the pitch did the rest. #SRHvLSG

(बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के लिए एक सपने जैसी गेंद थी जिसपर मार्करम आउट हुए आमतौर पर कभी-कभार ऐसा होता है)

Krunal Pandya should start calling that "ball of the century",there is no way he is turning another one more than that.#SRHvLSG #IPL2023 #CricketTwitter

(क्रुणाल पांड्या को अपनी इन गेंदों को बॉल ऑफ़ द सेंचुरी कहना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि ऐसी गेंद आगे कभी कितनी टर्न नहीं होगी)

Me who thought krunal pandya wud give more runs today https://t.co/re3aNcMhKj

(मैं जो ये सोच रहा था कि क्रुणाल पांड्या को आज रन पड़ेंगे)

Krunal Pandya just bowled some unplayable 2 deliveries 🔥What a man💙Retweet♻#SRHvsLSG https://t.co/dgTus8EXvY

(क्रुणाल ने दो न खेले जाने वाली गेंदें डाली)

Two absolute beauties by Krunal Pandya 👏🏼(Pic - IPL/Jio Cinema)#IPL2023 #SRHvLSG https://t.co/H1dSy1xf13
Captain Krunal Pandya, two magic stuff with ball. https://t.co/rexDgiwmrC

(क्रुणाल पांड्या की दो जादुई गेंद)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment