IPL 2023 : चोटिल जेसन रॉय ने 19 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज दोनों मुकाबले हाई स्कोरिंग देखने को मिले। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 रनों से मात दी, तो दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन का सबसे बड़ा 235/4 स्कोर खड़ा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 49 रनों से मात दी। हालांकि केकेआर की ये हार और भी बड़ी हो सकती थी लेकिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए जेसन रॉय (Jason Roy) ने मध्यक्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी की। केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बना पाई, जिसमें रिंकू सिंह का भी अहम योगदान रहा।

जेसन रॉय की स्थान पर सलामी बल्लेबाजी के लिए सुनील नरेन को भेजा गया लेकिन वह फ्लॉप हो गए। टीम के लगातार विकेट गिरने के बाद जेसन रॉय नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने आते ही तीन लगातार छक्के लगा दिए। जेसन रॉय ने इस सीजन की दूसरे नंबर पर सबसे तेज फिफ्टी बना दी है। उन्होंने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जेसन रॉय ने अपनी पारी के दौरान 26 गेंदों का सामना किया और 61 रन बनाये, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। चोटिल होने के बावजूद उनकी इस पारी की वाहवाही सोशल मीडिया पर लगातार की जा रहा है।

चोटिल जेसन रॉय ने 19 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

Well fought innings carrying an injury 👏🔥 jason roy

(जेसन रॉय क्या बेहतरीन पारी खेली है चोटिल होने के बाद भी)

Brilliant innings Jason Roy !!Gritty guy playing with an injury in a lost situation and played such aesthetic shots !! Was a treat to watch.

(बेहतरीन पारी जेसन रॉय, एक हारी हुई बाजी में जेसन रॉय ने चोट के साथ एक शानदार पारी खेली जिसमें कई बेहतरीन शॉट थे देखने में मजा आया)

A special special knock from Jason Roy and KKR will hope that the hamstring injury is not a serious one.

(जेसन रॉय द्वारा एक ख़ास पारी, केकेआर और आशा करनी होगी कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो)

Roy-Mania at Eden Gardens!Rapid Half-century in dire circumstances, with an injury!#IPL2023 #KKRvCSK #JasonRoyhttps://t.co/yzynAAwsM5

(ईडन गार्डंस में रॉय-मेनिया, चोट के साथ खेली एक ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी )

Ye Jason Roy injury ke baad pain-killers ki jagah Russell vaale injections leke aaya lagta hai!
Jason Roy is gonna go in one gear bcoz of his injury...Hope we get him soon🤞🏼🤞🏼🤞🏼

(जेसन रॉय चोट के बाद बस एक ही तरीके से खेलने वाले हैं)

Some batsmans don't have haters like, Jason roy, Buttler, Livingston, markram, Smith,

(कुछ बल्लेबाजों के हेटर्स नहीं होते जैसे जेसन रॉय, बटलर, लिविंगस्टोन, मार्करम और स्मिथ)

"Unstoppable hitting by Jason Roy as he smashes 61 runs off 26 balls. What a power-packed innings! #TATAIPL #JasonRoy #KKRvCSK https://t.co/THdvjhSZkr

(क्या जबरदस्त पारी रही जेसन रॉय की, ताबड़तोड़ शॉट के साथ बनाये 61 रन)

If Jason roy is not ruled out from the ipl then @KKRiders have found their one permanent opener for the season.#CSKVSKKR

(यदि जेसन रॉय आईपीएल से बाहर नहीं होते तो केकेआर को एक परमानेंट ओपनर तलाशना होगा)

Well played Brother Jason Roy. One of my fav cricketer

(बहुत अच्छा खेले जेसन रॉय)

61 off just 26 balls Jason Roy 🔥 brilliant knock under pressure when you're chasing mammoth total well played 💯#KKRvsCSK #JasonRoy https://t.co/ZLtQz1Sqym

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment