IPL 2023 में आज दोनों मुकाबले हाई स्कोरिंग देखने को मिले। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 रनों से मात दी, तो दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन का सबसे बड़ा 235/4 स्कोर खड़ा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 49 रनों से मात दी। हालांकि केकेआर की ये हार और भी बड़ी हो सकती थी लेकिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए जेसन रॉय (Jason Roy) ने मध्यक्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी की। केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बना पाई, जिसमें रिंकू सिंह का भी अहम योगदान रहा।
जेसन रॉय की स्थान पर सलामी बल्लेबाजी के लिए सुनील नरेन को भेजा गया लेकिन वह फ्लॉप हो गए। टीम के लगातार विकेट गिरने के बाद जेसन रॉय नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने आते ही तीन लगातार छक्के लगा दिए। जेसन रॉय ने इस सीजन की दूसरे नंबर पर सबसे तेज फिफ्टी बना दी है। उन्होंने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जेसन रॉय ने अपनी पारी के दौरान 26 गेंदों का सामना किया और 61 रन बनाये, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। चोटिल होने के बावजूद उनकी इस पारी की वाहवाही सोशल मीडिया पर लगातार की जा रहा है।
चोटिल जेसन रॉय ने 19 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :
(जेसन रॉय क्या बेहतरीन पारी खेली है चोटिल होने के बाद भी)
(बेहतरीन पारी जेसन रॉय, एक हारी हुई बाजी में जेसन रॉय ने चोट के साथ एक शानदार पारी खेली जिसमें कई बेहतरीन शॉट थे देखने में मजा आया)
(जेसन रॉय द्वारा एक ख़ास पारी, केकेआर और आशा करनी होगी कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो)
(ईडन गार्डंस में रॉय-मेनिया, चोट के साथ खेली एक ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी )
(जेसन रॉय चोट के बाद बस एक ही तरीके से खेलने वाले हैं)
(कुछ बल्लेबाजों के हेटर्स नहीं होते जैसे जेसन रॉय, बटलर, लिविंगस्टोन, मार्करम और स्मिथ)
(क्या जबरदस्त पारी रही जेसन रॉय की, ताबड़तोड़ शॉट के साथ बनाये 61 रन)
(यदि जेसन रॉय आईपीएल से बाहर नहीं होते तो केकेआर को एक परमानेंट ओपनर तलाशना होगा)
(बहुत अच्छा खेले जेसन रॉय)