IPL 2023 : वरुण चक्रवर्ती का बड़ा खुलासा, बोले - 'मैंने अपनी इस गेंद पर काफी काम किया है'

वरुण चक्रवर्ती ने सीएसके के खिलाफ अजिंक्‍य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़ को अपना शिकार बनाया
वरुण चक्रवर्ती ने CSK के खिलाफ रहाणे और गायकवाड़ को अपना शिकार बनाया

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 61वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को 9 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से मात दी। चेपॉक स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

वरुण चक्रवर्ती ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सीएसके पर दबाव बनाया। मिस्‍ट्री स्पिनर ने रुतुराज गायकवाड़ और अजिंक्‍य रहाणे के महत्‍वपूर्ण विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि उन्‍होंने अपनी लेग स्पिन पर काफी काम किया है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर ने पारी के बीच में कहा, 'मेरे लिए शानदार सीजन है और पिच पर थोड़ी नमी है। यह दूसरे पावरप्‍ले के बाद सपाट हो गई। मैंने अपनी लेग स्पिन पर काफी काम किया और वो अच्‍छी हुई, यह देखकर खुशी हुई।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'पिछले सीजन में मैंने काफी क्रॉस सीम लेग स्पिन गेंद डाली तो इस बार मैंने इसमें काफी मिक्‍स किया। मैंने कभी क्रॉस सीम तो कभी नियमित सीम से गेंद पकड़कर डाली। इस तरह बल्‍लेबाज के दिमाग में बड़ा शक बन रहा है।' वरुण चक्रवर्ती का मौजूदा आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्‍होंने अब तक 13 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान अनिल कुंबले भी वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए। कुंबले ने कहा, 'मैं वरुण के लिए काफी खुश हूं कि उसने दिखाया कि वो किनती क्षमता वाला खिलाड़ी है। हमें शुरुआत से उसकी प्रतिभा के बारे में पता है, जब उसने केकेआर के लिए खेला और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।'

पूर्व भारतीय कप्‍तान ने आगे कहा, 'वरुण अनूठा गेंदबाज है। उसमें काबिलियत है। मैं खुश हूं कि उसने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया। उसका एक्‍शन, जिस गति से वो गेंदबाजी कर रहा है। अगर वो गति कम हुई, तो किफायती गेंदबाजी नहीं रहेगी। इस साल उसके पास गति और वो लक्ष्‍य है, जिसके कारण वो सफल हो रहा है।'

Quick Links