IPL 2023 : KKR के दो प्रमुख खिलाड़ियों ने सुपरस्टार रजनीकांत से की खास मुलाकात, सामने आई तस्वीरें 

Photo Courtesy: Venkatesh Iyer Instagram
Photo Courtesy: Venkatesh Iyer Instagram

रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) खेला गया, जिसमें घरेलू टीम को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाये थे। जवाबी पारी में केकेआर ने 18.3 ओवरों में चार विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया। वहीं, इस बीच केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने साउथ के मेगा स्टार रजनीकांत से खास मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।

Ad

दरअसल, सोमवार को केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और अपने साथी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती के साथ रजनीकांत के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने उनसे मिलकर बातचीत की कुछ समय साथ में बिताया। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें 28 वर्षीय वेंकटेश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये शेयर की हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

15 मई, 2023 मेरे दिल और यादों में हमेशा के लिए अंकित हो गया। आखिरकार रजनीकांत सर से मुलाकात हुई, जिन्होंने बचपन में मेरे सारे सपनों को आकार दिया। कितना अलौकिक अनुभव है। उनसे बात करके ऐसा लगा जैसे हम एक-दूसरे को बरसों से जानते हों।
Ad

गौरतलब है कि क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं और आईपीएल के दौरान इनमें से कुछ को उनसे मिलने का मौका मिला है। वहीं, रजनीकांत खुद क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। हाल ही में उन्होंने रिंकू सिंह की बल्लेबाजी से प्रभावित उनसे मिलने की इच्छा जताई थी।

नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता ने टूर्नामेंट में अब तक 13 मैच खेले हैं और उनके छह जीत के साथ 12 अंक हैं। अंक तालिका में टीम सातवें स्थान पर हैं। 16वें सीजन में केकेआर अपना आखिरी लीग मुकाबला 20 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications