चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पहले ही मैच में गुजरात के खिलाफ 92 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए यह बता दिया है कि आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2023) के मैचों में वह उम्दा प्रदर्शन करने वाले हैं। ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी का अहम हिस्सा हैं और उन्होंने आईपीएल व घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में भी जगह बनाई थी। लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए। इसी बात पर चौंकते हुए टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने अहम प्रतिक्रिया दी है।
वीरेंदर सहवाग ने क्रिकबज शो पर ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन बल्लेबाजी और उनके टीम इंडिया में न होने को लेकर कहा कि, 'वह केवल अर्धशतक नहीं बना रहे हैं बल्कि उन छोटे रनों को बड़े स्कोर में तब्दील कर रहे हैं और यही बात उन्हें खास बना रही है। जब उन्होंने पिछले दो सीजन से लगातार चेन्नई के लिए रन बनाये है तो उस दौरान उन्होंने शतक भी जमाये हैं। लेकिन मुझे आश्चर्य है कि उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। जब दूसरे खिलाड़ियों को मौके मिलते हैं तो वह प्रदर्शन करके दिखाते हैं और उन्हें अब और इंतज़ार करना होगा। अंत में मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ एक कप्तान के रूप में धोनी के उत्तराधिकारी बन सकते हैं।'
ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली है, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। हालांकि उनकी यह पारी बेकार ही गई और चेन्नई को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली। चेन्नई का अगला मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ होगा और टीम चाहेगी कि ऋतुराज का बल्ला एक बार फिर बोले और टीम जीत के साथ वापसी करे।