राजस्थान रॉयल्स की टीम आज आईपीएल (IPL) 2023 में अपना चौथा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान का स्क्वाड मंगलवार को ही चेन्नई पहुंच गया था और शाम को खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना पहला ट्रेनिंग सेशन किया। ट्रेनिंग सेशन के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और काफी समय साथ में बिताया, जिसका एक वीडियो राजस्थान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को मजेदार बनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने इसे डब करके अपलोड किया है।वीडियो की शुरुआत में युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा नजर आते हैं जो धोनी के आखिरी आईपीएल सीजन को लेकर चर्चा कर रहे होते हैं। इसके बाद चहल, मोइन अली को बल्लेबाजी के टिप्स देने लगते हैं। फिर जोस बटलर और चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग आपस में क्या बातें कर रहे होते हैं ये दिखाया गया है और यह सिलसिला पूरे वीडियो के दौरान जारी रहता है।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर टूर्नामेंट में दोनों टीमों के अब तक प्रदर्शन की बात करें तो सीएसके ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो जीत और एक में टीम को हार मिली है। चेन्नई की तरह संजू सैमसन एंड कंपनी ने भी तीन मैच खेल हैं, जिसमें उन्हें दो जीत और एक हार मिली है।CSK vs RR : हेड टू हेड IPL रिकॉर्डसीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई का पलड़ा काफी भरी दिखाई पड़ता है। चेन्नई की टीम इनमें से 15 मैचों में जीत हासिल कर पाई है जबकि राजस्थान को सिर्फ 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि आज के मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी।